fbpx

Panjab News:पंजाब की लड़कियों के सपनों को साकार करने की दिशा में अहम पहल

Panjab News पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की दूरदर्शी सोच के अनुसार सशस्त्र बलों में भर्ती होने की इच्छुक पंजाब की लड़कियों के सपनों को साकार करने की दिशा में अहम पहल करते हुए राज्य सरकार ने कपूरथला में विशेष तौर पर लड़कियों के लिए सैंटर फॉर ट्रेनिंग एंड एम्पलॉयमैंट ऑफ पंजाब यूथ सी.पाइट कैंप खोलने का फ़ैसला किया है।

 

Panjab Newsइस कैंप को महिला स्टाफ द्वारा ही चलाया जाएगा।

यह फ़ैसला पंजाब के रोजग़ार सृजन कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा की अध्यक्षता अधीन हुई सी.पाइट के ऐग्ज़ीक्यूटिव बोर्ड की 33वीं मीटिंग में लिया गया।अमन अरोड़ा ने बताया कि कपूरथला जिले में थेह कांझला में स्थित मौजूदा सी.पाइट कैंप को लड़कियों के कैंप में तबदील किया जाएगाए जहाँ उनको सशस्त्र बलों केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों ;सीएपीएफ और पंजाब पुलिस में भर्ती होने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे पहले इस सी.पाइट कैंप में केवल लडक़ों को ही प्रशिक्षण दिया जा रहा था।

 

Panjab News:डायल 1076 पर कॉल करके मिलेगा 43 महत्वपूर्ण सेवाओं का लाभ ‘भगवंत मान सरकार तुहाडे द्वार’ योजना की शुरुआत

 

Panjab News प्रशिक्षण शुरू करने के अलावा आम्र्ड सिक्योरिटी प्रशिक्षण देने का भी फ़ैसला किया गया

Panjab News
Panjab News

उन्होंने बताया कि सी.पाइट द्वारा सशस्त्र बलों में अफ़सर के तौर पर भर्ती होने के लिए एनडीए या सीडीएस की लिखित परीक्षा पास करने वाले पंजाब के नौजवानों के लिए सर्विस सिलैक्शन बोर्ड सीडीएस के प्रशिक्षण का प्रबंध भी किया जाएगा। आगे बताया कि नौजवानों के लिए सिक्योरिटी और फायर.फाइटिंग संबंधी प्रशिक्षण शुरू करने के अलावा आम्र्ड सिक्योरिटी प्रशिक्षण देने का भी फ़ैसला किया गया है। इसके अलावा राज्य के सी.पाइट कैंपों में नौजवानों के लिए ड्राइविंग प्रशिक्षण जेसीबी पोक्लेन और ड्रोन को ऑपरेट करने का प्रशिक्षण भी शुरू किया जाएगा।

 

Personal Loan Apply 2023: सिर्फ 10 मिनट में मिलेगा 5 लाख का लोन, ऐसे करना होगा आवेदन जानें

Leave a Comment