panjab holiday list:28 सितंबर यानी पंजाब के एक और जिले में छुट्टी का ऐलान

panjab holiday list 28 सितंबर यानी पंजाब के एक और जिले में छुट्टी का ऐलान किया गया है। जानकारी के अनुसार शहीद भगत सिंह नगर…

panjab holiday list 28 सितंबर यानी पंजाब के एक और जिले में छुट्टी का ऐलान किया गया है। जानकारी के अनुसार शहीद भगत सिंह नगर जिले में छुट्टी का ऐ्लान किया गया है। बताया जा रहा है कि 28 से 30 सितंबर तक शहीद.ए आजम भगत सिंह का जन्म दिवस इंकलाब समारोह के तौर पर मनाया जा रहा है। यह तीन दिवसीय समारोह पैतृक गांव खड़कड़ कलां में मनाया जा रहा है।

 

Punjab के मुख्यमंत्री मान ने बनाया अगले स्वतंत्रता दिवस तक पंजाब को नशा मुक्त बनाने का खाका

panjab holiday list इस दौरान पंजाब सीएम मान सहित कई वीआईपी राजनीतिक लीडर व मंत्री पहुंच रहे हैं।

जिला मैजिस्ट्रेट ने धारा 144 के अधिकारों इस्तेमाल करते हुए उक्त समारोह को ध्यान में रखते हुए किसी अप्रिय घटना से बचाव के लिए जिले के अंदर सभी प्राइवेट मान्यता प्राप्त सरकारी ;प्राइमरी मिडल हाई व सैकेंडरी स्कूलों व अन्य शिक्षक संस्थानों में 28 सितंबर को छुट्टी का ऐलान किया है।

 

panjab holiday list जालंधर में 28 सितम्बर को सोढल मेले को देखते जिला प्रशासन द्वारा सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है।

जिला प्रशासन की तरफ से जारी आदेशों के तहत जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल तथा सरकारी संस्थान पूरी तरह से बंद रहेंगे।

 

Official Webside

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *