panjab cm:पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने देश. विदेश में रह रहे पंजाबियों को लोहड़ी के त्योहार की बधाई दी

चंडीगढ़। panjab cm भगवंत मान ने देश. विदेश में रह रहे पंजाबियों को लोहड़ी के त्योहार की बधाई दी है। सोशल मीडिया पर बधाई देते…

panjab cm:पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने देश. विदेश में रह रहे पंजाबियों को लोहड़ी के त्योहार की बधाई दी

चंडीगढ़। panjab cm भगवंत मान ने देश. विदेश में रह रहे पंजाबियों को लोहड़ी के त्योहार की बधाई दी है। सोशल मीडिया पर बधाई देते सीएम मान ने लिखा ष्खुशियों के त्योहार लोहड़ी की सभी पंजाबियों को बहुत.बहुत बधाई परमात्मा करें ये लोहड़ी सभी के घर खुशियों की सौगात लेकर आएं। समाज में फैली दरिद्रता रूपी बुराइयों का सफाया हो लोहड़ी मुबारक।

 

 

panjab cm लोहड़ी का पर्व पंजाब हरियाणा दिल्ली जैसे राज्यों के बड़े त्योहारों में से एक है

लोहड़ी का त्योहार हर साल मकर संक्रांति से एक दिन पहले यानि आज मनाया जाएगा यह पर्व विशेष रूप से पंजाब और हरियाणा में लोहड़ी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा लोहड़ी के दिन रात को आग जलाई जाती है और उस आग के चारों ओर परिक्रमा कर उसमें तिल गुड़ मूंगफली रेवड़ी आदि चढ़ाई जाती है

 

 

panjab cm इसके बाद परिवार के लोग और करीबी दोस्त रिश्तेदार वगैरह मिलजुलकर ढोल.नगाढ़ों पर भांगड़ा और गिद्दा वगैरह करते हैं

panjab cm:पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने देश. विदेश में रह रहे पंजाबियों को लोहड़ी के त्योहार की बधाई दी
panjab cm:पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने देश. विदेश में रह रहे पंजाबियों को लोहड़ी के त्योहार की बधाई दी

और एक दूसरे को लोहड़ी की बधाइयां देते हैं इसके अलावा लोहड़ी का त्योहार किसानों के लिए भी बेहद खास माना जाता है क्योंकि किसान अपनी नई फसल को आग में चढ़ाकर परिवार की सुख.समृद्धि की कामना करते हैं

Official Webside

 

Punjab Roadways Drivers and Conductors:पंजाब रोडवेज में नियुक्त ड्राइवरों और कंडक्टरों को घरों के नज़दीक तैनात करने पर विचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *