उझानी क्षेत्र के गांव में चोरों का तांडव….दंपती के हाथ-पैर बांधकर पिकअप में लादकर ले गए भैंस-पुलिस को दी तहरीर

उझानी क्षेत्र के गांव में चोरों का तांडव….दंपती के हाथ-पैर बांधकर पिकअप में लादकर ले गए भैंस-पुलिस को दी तहरीर उझानी। कोतवाली क्षेत्र के गांव…

उझानी क्षेत्र के गांव में चोरों का तांडव….दंपती के हाथ-पैर बांधकर पिकअप में लादकर ले गए भैंस-पुलिस को दी तहरीर

उझानी। कोतवाली क्षेत्र के गांव जमरौली में रविवार रात चोरों ने पशुशाला में दंपती के हाथ-पैर बांधने के बाद चार भैंसें खोल लीं। पिकअप में चढ़ाते समय तीन छूट कर भाग गईं।एक भैंस को चोर पिकअप में लादकर ले गए।
रविवार रात पशुशाला में घुसे चोरों की आहट पर पशुपालक शंकर लाल और उनकी पत्नी जाग गईं। उन्होंने शोर मचाने की कोशिश की तो चोरों ने तमंचा दिखाकर दंपती को खामोश रहने को कहा। चोरों ने शंकर लाल और उनकी पत्नी के हाथ-पैर बांध दिए। बताते हैं कि पिकअप में चढ़ाते समय तीन भैंस छूटकर भाग गईं। चोर एक भैंस को पिकअप में लादकर ले गए।

चोरों के निकल जाने के बाद दंपती ने शोर मचाया तो आसपास के लोग जाग गए। बाद में ग्रामीणों ने बिल्सी क्षेत्र में गांव पुसगवां पुलिया तक पिकअप की तलाश की पर कोई सुराग नहीं लगा। ग्रामीणों ने उझानी की अब्दुल्लागंज चौकी और बिल्सी थाने के पुलिस कर्मियों को भी जानकारी दी पर चोर हत्थे नहीं लगे।बता दें कि इलाके के गांव बुर्रा फरीदपुर, पटपरागंज और अढौली फाटक पार नगला में पशु चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *