fbpx

सावन माह के तीसरे सोमवार को हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय..

सावन माह के तीसरे सोमवार को हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय..

भक्तों ने गंगाजल से किया भगवान शिव का अभिषेक

बदायूं।बिरूआबाड़ी मंदिर में सावन माह के तीसरे सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। हर-हर महादेव के जयकारे के बीच कांवड़ियों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। शिवभक्तों के जयघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। जिले के अन्य शिव मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ रही।

बिरूआबाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंध समिति ने कतार लगवाकर शिव भक्तों को जलाभिषेक कराया। कछला गंगा घाट से गंगाजल भरकर कांवड़िये पैदल बिरूआबाड़ी मंदिर पहुंचे। कुछ कांवड़िये ट्रैक्टर-ट्रॉली से पहुंचे। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने जगह-जगह बैरिकेडिंग की। महिला और पुरुषों की अलग-अलग कतार लगी। एक-एक कर जलाभिषेक को भेजा गया।

शहर में दोपहर तक वाहनों की नो एंट्री:-भीड़ को देखते हुए मार्ग पर वाहनों के आवागमन पर दोपहर तक रोक लगा दी गई। वाहनों को पटेल चौक पर ही रोक दिया गया। पूजा-अर्चन करने के बाद महिलाओं ने मंदिर परिसर में लगे मेले में खरीदारी की। नगर पंचायत प्रशासन की ओर से सफाई की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। मंदिर प्रशासन के लोग भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस के सहयोग में लगे रहे। शहर के बिरूआबाड़ी मंदिर के आलावा, हरप्रसाद मंदिर, गौरी शंकर सहित सभी शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ देखी गई। वहीं देहात में मंदिरों पर भीड़ रही। सिद्ध बरौलिया मंदिर में शिव भक्तों की भारी भीड़ रही। यहां मेले का आयोजन किया गया। मेले में दूर दराज से शिव भक्तों के अलावा मेला देखने वालों का दिन भर तांता लगा रहा।समर इंडिया..

Leave a Comment