उधार के पैसे मांगे जाने पर वृद्ध पिता को पुत्र एवं पुत्रवधू ने सरेराह सड़क पर डालकर लाठी-डंडों से जमकर पीटा..

उधार के पैसे मांगे जाने पर वृद्ध पिता को पुत्र एवं पुत्रवधू ने सरेराह सड़क पर डालकर लाठी-डंडों से जमकर पीटा.. वृद्ध पिता ने पुत्र एवं पुत्रवधू के विरुद्ध लिखाई …

Read more

उधार के पैसे मांगे जाने पर वृद्ध पिता को पुत्र एवं पुत्रवधू ने सरेराह सड़क पर डालकर लाठी-डंडों से जमकर पीटा..

वृद्ध पिता ने पुत्र एवं पुत्रवधू के विरुद्ध लिखाई नामजद रिपोर्ट दर्ज

बदायूं।एक कलयुगी पुत्र ने पुत्रवधू के साथ वृद्ध पिता के साथ सड़क पर डालकर जमकर लाठी डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया वृद्ध पिता का सिर्फ कुसूर इतना था कि उसने कलयुगी पुत्र द्धारा उधार लिए गए 32000 की रकम वापस मांगने की हिम्मत की थी जिससे दंपति आक्रोशित हो गया और उसने वृद्ध को कमरे में हाथ पर बांधकर डाल दिया तथा धमकी दी कि तुझे खाना पीना नहीं मिलेगा तू इसी तरह जब तक कमरे में पड़ा रहेगा जब तक तेरे प्राण नहीं निकल जाते पीड़ित वृद्ध जैसे तैसे घर से बाहर निकाल कर थाना कोतवाली पहुंचा पुलिस को मामले की जानकारी दी।पुलिस ने पीड़ित वृद्ध के प्रार्थना पत्र पर आरोपी दंपति के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़ित वृद्ध हरिश्चंद्र पुत्र मुंशीलाल ने बताया कि उसके पुत्र मुरारी लाल ने उससे ₹32000 रुपए नगद दिए थे।उसने जैसे ही अपने पुत्र से रुपए का तगादा किया पुत्र मुरारी लाल आकोर्षित हो गया तथा गाली गलोच करने लगा साथी उसकी पत्नी सुनीता तथा उसका पुत्र गुड्डू तीनों लोग एक राय होकर अभद्र व्यवहार करने लगे यही नहीं मुरारी लाल की पत्नी मुझे मारपीट करते हुए दुकान पर से जमीन पर खचेड़ते हुए घर ले गई जहां उसने मुझे हाथ पैर बांधकर एक कमरे में डाल दिया तथा कहा कि तुझे अब रोटी पानी नहीं दूंगी जब तक तू मर नहीं जाएगा मैं जैसे तैसे छिपता छुपाता हुआ अपनी जान बचाकर थाना कोतवाली आया हूं पुलिस को वृद्ध हरिश्चंद्र द्धारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपी पुत्र पुत्रवधू एवं नाती के विरुद्ध धारा 323/504/506 अभिभावक एवं वर्ष नागरिक देखभाल एवं कल्याण अधिनियम वर्ष 2007 के अंतर्गत धारा 23/ 24 में नामजद रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है तथा पीड़ित को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *