कोर्ट के आदेश पर दो महिलाओं सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज..जांच में जुटी पुलिस
बिल्सी। मोहल्ला संख्या छ: में गोशाला रोड स्थित एक मकान में करीब सात माह पहले एक युवक का संदिग्ध हालात में शव मिला था। थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दो नामजद महिलाओं और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।मोहल्ला संख्या छह निवासी अजय कुमार पुत्र सुरेश चन्द्र कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में कहा था कि उनका छोटा भाई सत्यवीर सिंह क्षेत्र के गांव रामपुरटांडा निवासी एक युवती अपनी मां के साथ मोहल्ले में ही किराए पर रहती थी। उसके घर पर मृतक सत्यवीर सिंह का आना-जाना लगा रहता था। जो युवती की मां को बुरा लगता था। कई बार वह सत्यवीर को जान से मारने की धमकी भी दे चुकी थी।
14 जनवरी 2024 की शाम युवती ने उसके भाई सत्यवीर को मकान पर बुलाया और दो अज्ञात व्यक्तियों की मदद से ईंटों से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। साथ ही शव को एक भारी पत्थर से दबा दिया।लाश गायब करने का प्रयास किया, जिसे मोहल्ले के लोगों ने देख लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम कराया। पीएम रिपोर्ट में मृतक के सिर में गम्भीर चोटों के कारण मृत्यु का कारण दर्शाया गया। इसके बाद अजय ने अपने भाई की हत्या के संबंध में पुलिस द्धारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।तब उसने कोर्ट की शरण ली। पुलिस ने दो महिलाओं को नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाल विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है।जिस पर पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुट गई है।समर इंडिया..