फर्जी केसीसी से ऋण निकालने पर शाखा प्रबंधक क्षेत्रीय प्रबंधक सहित पांच लोगों के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर अपराध पंजीकृत….

फर्जी केसीसी से ऋण निकालने पर शाखा प्रबंधक क्षेत्रीय प्रबंधक सहित पांच लोगों के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर अपराध पंजीकृत…. शाखा में मचा कोहराम..जानकारी…

फर्जी केसीसी से ऋण निकालने पर शाखा प्रबंधक क्षेत्रीय प्रबंधक सहित पांच लोगों के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर अपराध पंजीकृत….

शाखा में मचा कोहराम..जानकारी होने पर ऋण खाते को किया बंद

बदायूं।थाना कोतवाली दातागंज के ग्राम नवलपुर परगना सलेमपुर निवासी भिकारी लाल उर्फ भिखारी ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बदायूं के न्यायालय में भिकारी लाल उर्फ भिखारी बनाम प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक शाखा आरपीएस मार्केट दातागंज धारा 156 (3) फर्जी रूप से केसीसी निकाले जाने तथा जानकारी होने पर केसीसी  ऋण खाते को शाखा प्रबंधक द्धारा बंद किए जाने दायर प्रकिड़ बाद में न्यायिक मजिस्ट्रेट ने शाखा प्रबंधक क्षेत्रीय प्रबंधक सहित पांच लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी की धारा 420 में अपराध पंजीकृत करने के दिए गए।निर्देश पर थाना कोतवाली दातागंज में आरोपियों के विरुद्ध चार नामजद सहित पांच लोगों के विरुद्ध अपराध पंजीकृत किया गया है अपराध पंजीकृत होने के बाद बैंक शाखा में हड़कंप मचा हुआ हैl

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बदायूं बाद संख्या 1116/2023 दायर बाद भिकारी लाल उर्फ भिखारी लाल बनाम प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक शाखा आरपीएस मार्केट दातागंज को पक्षकार बनाते हुए वादी भिकारी लाल उर्फ भिखारी लाल ने बताया उसकी आरजी ग्राम नवलपुर परगना सलेमपुर तहसील दातागंज खाता संख्या 144 ,145 ,146 तथा आरजी ग्राम सिसैया गोसाई खाता संख्या 411,552 का प्रार्थी ने 29 जुलाई वर्ष 2023 को किसी निजी कार्य के वास्ते इंतखाब जब निकले तो प्रार्थी के इंतखाबों पर 9,95000 केसीसी ऋण दर्ज था जबकि प्रार्थी ने किसी प्रकार का कभी किसी शाख से कोई ऋण नहीं लिया था।

प्रार्थी उपरोक्त जमीन के इंतखाब लेकर पंजाब नेशनल बैंक शाखा प्रबंधक आर्यन भूषण फील्ड ऑफिसर आदित्य कुमार सिंह क्षेत्रीय प्रबंधक विनय कुमार से मिला तो उपरोक्त लोगों ने उसे फटकारते हुए बैंक से भगा दिया।प्रार्थी ने जब आज तक किसी बैंक में केसीसी ऋण अन्य किसी ऋण के लिए आवेदन नहीं किया तो फर्जी रूप से  ऋण निकल कैसे गया

प्रार्थी रिपोर्ट दर्ज करने के लिए थाना कोतवाली दातागंज गया तो प्रार्थी की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की उसे डांट कर भगा दिया प्रार्थी ने न्यायालय में कार्रवाई करने के उद्देश्य से नए इंतखाब जब साइबर कैफे निकाले तब तो उसमें 31 जुलाई वर्ष 2023 को ऋण खाता राशि जमा कर दी गई जो प्रार्थी के फर्जी नाम से 9,95000 हजार रुपए की राशि जमा कर दी गई यह सब कार्य बैंक कर्मचारियों की मिली भगत से किया गयाl

प्रार्थी ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बदायूं न्यायालय की शरण लेकर भिकारी लाल उर्फ भिखारी लाल बनाम पंजाब नेशनल बैंक शाखा आरपीएस मार्केट दातागंज को पक्ष कार बनाते हुए बाद दायर करते हुए न्यायालय से दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने की मांग की।जिस पर माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बदायूं ने पंजाब नेशनल बैंक शाखा प्रबंधक आर्यन्द्र भूषण फील्ड ऑफिसर आदित्य कुमार सिंह क्षेत्रीय प्रबंधक विनय कुमार केसीसी लोन में दर्ज भिकारी लाल उर्फ भिखारी लाल नाम पता अज्ञात तथा कुछ अन्य व्यक्ति जो इस मामले में शामिल थे।उनके विरुद्ध थाना कोतवाली दातागंज पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।जिस पर दातागंज कोतवाली पुलिस ने भिकारी लाल उर्फ भिखारी लाल के प्रार्थना पत्र पर उपरोक्त लोगों के विरुद्ध धारा 420 में अपराध पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी हैl

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *