खुशियों में बदला मातम….चाचा का शव बताकर कराया पोस्टमार्टम, दफनाने के लिए लेकर चले, वह सड़क पर घूमते मिले

खुशियों में बदला मातम….चाचा का शव बताकर कराया पोस्टमार्टम, दफनाने के लिए लेकर चले, वह सड़क पर घूमते मिले

बदायूँ।उझानी में अजब मामला सामने आया है। बदायूं रोड पर बसोमा मोड़ के नजदीक रविवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से मरे युवक की पहचान को लेकर कोतवाली पुलिस भी हैरानी में पड़ गई। उझानी कोतवाली क्षेत्र का एक परिवार मृतक को अपने घर का सदस्य मान बैठा और उसकी वहीद के रूप में शिनाख्त तक कर ली। परिजनों के कहने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया। जब परिवारवाले शव को लेकर घर के लिए चले, तभी पता चला कि उनके परिवार का सदस्य वहीद तो कछला रोड पर घूम रहा है। इससे बाद में पुलिस को अज्ञात युवक के शव को फिर से मोर्चरी में रखवाना पड़ा।

पुलिस के मुताबिक रविवार रात करीब एक बजे बदायूं रोड पर सड़क हादसा हुआ था। हादसे में करीब 48 साल के व्यक्ति की मौत हो गई थी। जब उसकी पहचान नहीं हो पाई तो पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया। बताया गया कि उसकी किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हुई थी। पुलिस उसकी पहचान होने का इंतजार कर रही थी। सोमवार सुबह गद्दी टोला मोहल्ले की काशीराम कॉलोनी निवासी शाकिर और अल्ली उझानी कोतवाली पहुंचे।उन्होंने बताया कि उनके चाचा वहीद पिछले दो दिन से लापता हैं। उनका कुछ पता नहीं चल रहा है। जब पुलिस ने उनसे रविवार रात हादसे में मरे व्यक्ति के बारे में जिक्र किया तो वह दोनों लोग शव देखने बदायूं मोर्चरी पर आए गए और उन्होंने शव को देखकर उसकी वहीद के रूप में पहचान भी कर ली। वहीद को मानसिक विक्षिप्त बताया गया। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने शिनाख्त की कार्रवाई भी पूरी कर दी। शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया और उसे शाकिर के हवाले कर दिया गया।

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

परिवालों ने दी सूचना- जिंदा है वहीद:- बताते हैं कि शाकिर और अल्ली शव को लेकर घर जा रहे थे। तभी परिवार वालों ने सूचना दी कि वहीद कछला रोड पर घूमता मिला है। जब मोबाइल पर शाकिर को इसके बारे में पता चला तो वह पसोपेश में पड़ गया। उससे वहीद की पहचान करने में चूक की वजह से परिवार में दोपहर बाद तक कोहराम मचा रहा।
शाकिर की सूचना के बाद पुलिस ने रास्ते में ही शव फिर से अपने कब्जे में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शाकिर और अल्ली ने ही वहीद की शिनाख्त की थी। दोनों से ही शिनाख्त में चूक हुई है। परिजनों ने ही कोतवाली आकर पुलिस को शिनाख्त की कार्रवाई का प्रार्थना पत्र भी सौंपा था। अब फिर से शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

कब्र खोद दी गई…पसर गया था मातम:-वहीद की मौत की खबर जैसे ही परिवार के लोगों समेत भतीजों को हुई तो मातम का माहौल बन गया। आसपास के लोग घर पहुंचने लगे। शाकिर और अल्ली पोस्टमार्टम हाउस पर थे। दोनों ने परिजनों से कह दिया था कि शव को दफनाए जाने की व्यवस्था शुरू कर दी जाए। इसके बाद कब्रिस्तान में कब्र भी खोदवा दी गई। वहीद के सही सलामत मिलने की जानकारी पर मातम खुशियों में बदल गया।
सीओ उझानी शक्ति सिंह ने कहा कि उझानी कोतवाली क्षेत्र में रविवार रात सड़क हादसे में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई थी। गद्दी टोला के दो लोगों ने बताया था कि वह शव उनके चाचा का है, जिससे शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया था लेकिन बाद में पता चला कि उनका चाचा जीवित है।वह कछला रोड पर घूमता मिला है। इससे शव को फिर से मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

 

Leave a Comment