नई दिल्ली। Rajasthan के शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राजस्थान में यूपी जैसा धर्मांतरण बिल लाया जा रहा है इसको लेकर मंत्रिमंडल में चर्चा हो गई है। दिलावर ने यह बात शनिवार को जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए कही। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण बिल पर मंत्रिमंडल में चर्चा के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है। अब आगे इसको विधानसभा में चर्चा के बाद पारित कराया जाएगा। पारित होने के बाद इसे लागू किया जाएगा।
कलेक्टर को देनी होगी एप्लीकेशन
नए बिल के मुताबिक, यदि कोई सहमति से धर्मांतरण करना चाहता है तो एक महीने पहले जिला कलेक्टर को एप्लीकेशन देनी होगी। यूपी में एक माह पहले जिला कलेक्टर को एप्लीकेशन देनी होती है। इसके बाद कलेक्टर निर्णय करता है। ऐसा यूपी के धर्मांतरण के कानून में है।