Offer:Smartphon से फोटो खीचो 5 लाख ले जाओ इस स्मार्टफोन कम्पनी ने दिया ऑफर

Offer: स्मार्टफोन ब्रांड वीवो की ओर से इमेजिन स्मार्टफोन फोटोग्राफी अवॉर्ड की घोषणा की गई है. Offer कंपनी ने बताया कि यह स्मार्टफोन प्रतियोगिता स्मार्टफोन फोटोग्राफी…

Offer: स्मार्टफोन ब्रांड वीवो की ओर से इमेजिन स्मार्टफोन फोटोग्राफी अवॉर्ड की घोषणा की गई है.

Offer कंपनी ने बताया कि यह स्मार्टफोन प्रतियोगिता स्मार्टफोन फोटोग्राफी की कला का जश्न मनाने के लिए बनाई गई है। इसके लिए कंपनी ने ऑपरेशनल एक्सपर्ट वार्नर ब्रदर्स और डिस्कवरी के साथ भी साझेदारी की है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…

 

read more

बता दें कि इस Offer में कुल 6 कैटेगरी रखी गई हैं,

जिसमें नेचर, पोट्रेट, नाइट, मोशन, आर्किटेक्चर और कल्चर आती हैं। इसमें जिन कंटेस्टेंट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, उन्हें विनीत वोहरा, राकेश पुलपा और आमिर वानी जैसे फेमस फोटोग्राफर्स से मास्टरक्लास अटेंड करने का मौका मिलेगा।

 

इसमें जो विनर होगा उसे 5 लाख रुपये तक इनाम,  एक Vivo X90 Pro स्मार्टफोन और वीवोग्राफर बनने का मौका मिलेगा। इसके आलावा हर कैटेगरी के विनर को एक vivo X90 Pro स्मार्टफोन दिया जाएगा। बता दें कि विनर के वर्क्स को Warner Bros और Discovery के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स और Vivo के सोशल मीडिया पेज पर पब्लिश किया जाएगा।

 

 

इस तरह करें Offerमें पार्टिसिपेट

इस अवार्ड में पार्टिसिपेट करने के लिए यूजर्स को 25 अगस्त से www.vivoimagine.com पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा। इसमें सिर्फ बेसिक डिटेल डालनी होंगी, फोटो अपलोड करना होगा और अपनी  कैटेगरी का चुनाव करके सबमिट करना होगा। जानकारी के लिए बता दें कि यूजर्स के पार्टिसिपेशन के लिए कुछ गाइडलाइन भी हैं।

 

  इस Offer में पार्टिसिपेट करने वाला यूजर भारत का नागरिक होना चाहिए।

उसकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। इसके साथ ही कुछ लीगल शर्तों का भी पालन करना होगा। स कॉन्टेस्ट को वीवो स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक्सक्लूसिव रखा गया है। इसका मतलब है कि यूजर्स से उनके वीवो फोन डिटेल मांगी जा सकती हैं।

 

 

सचिवालय

इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि पार्टिसिपेट करने के लिए कोई फीस नहीं मांगी जा रही है। साथ ही वीवो के किसी प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदना पड़ेगा। वैसे हर यूजर से मैक्जिमम 5 यूनिक एंट्री को ही एक्सेप्ट किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *