अध्यक्ष पद की प्रत्याशी पर पति समेत आचार संहिता उल्लंघन की नामजद रिपोर्ट
दंपति पर है रास्ता बंदकर चुनावी सभा करने का आरोप-
अलापुर। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की नगर पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी हुमा बी और उनके पति फहीमुद्दीन के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में अलापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। हुमा बी और उनके पति फहीमुद्दीन पर रविवार रात रास्ता बंदकर चुनावी सभा करने का आरोप है। मामले की शिकायत पर एफएसटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
एफएसटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि चुनावी सभा की अनिल कुमार के प्लाट पर कराने की अनुमति ली गई थी लेकिन सभा दूसरे स्थान पर की गई, इससे लोगों को रास्ते से निकलने में परेशानी हुई। इस पर आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में कार्रवाई की गई है। एसएचओ हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि एफएसटी मजिस्ट्रेट की तहरीर पर आचार संहिता उल्लंघन और आम रास्ता अवरुद्ध करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।