किन्नर के घर डकैती डालने बाले 9 बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार…
नकाबपोश बदमाशों ने परिवार को गन पॉइंट पर लेकर डकैती की वारदात को दिया था अंजाम
बदायूं में गन पॉइंट पर किन्नर के घर डकैती डालने वाले नौ डकैतों को पुलिस ने सातवें दिन मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दो डकैत घायल हो गए।जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।गिरफ्तार डकैतों के पास से पुलिस ने 700 ग्राम सोना, दो किलो 200 ग्राम चांदी, आठ लाख 35 हजार रुपये नगद, तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं।

एसएसपी डॉक्टर बृजेश सिंह ने बताया कि फैजगंज बेहटा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गंगोली तिराहे से जाने वाले कच्चे रास्ते के पास कुएं की कुंडी पर कुछ संदिग्ध लोग बैठे हैं।सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और संदिग्धों के पास जाने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस टीम पर जानलेवा नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की,जिसमें नाजिम और तैय्यब के पैरों में गोली लग गई।इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर नाजिम और तैय्यब समेत कुल नौ डकैतों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से 700 ग्राम सोने के आभूषण, दो किलो 200 ग्राम चांदी के जेवर, आठ लाख 35 हजार रुपये नगद, दो तमंचे, कारतूस और चाकू बरामद किए गए।एसएसपी ने बताया कि यह गैंग कई जिलों में चोरी और डकैती की घटनाओं को अंजाम देता था। इसमें अमरोहा और संभल जिले के बदमाश शामिल हैं।
रिपोर्ट – जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

