नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को लगभग चार घंटे तक Prayagraj के दौरे पर रहे, इस दौरान उन्होंने महाकुंभ मेला के लिए विकास कार्यों का निरीक्षण किया और करीब 5500 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। जायजे के बाद जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रयागराज में एक नया इतिहास लिखा जा रहा है। भाषण की शुरुआत उन्होंने श्रामिकों को धन्यवाद के साथ की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि महाकुम्भ को सफल बनाने के लिए दिन रात परिश्रम कर रहे कर्मचारियों, श्रमिकों और सफाई कर्मियों का मैं विशेष रूप से अभिनंदन करता हूं… अगले साल महाकुम्भ का आयोजन देश की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक पहचान को नए शिखर पर पहुंचाएगा।