fbpx

“आउट ऑफ द बॉक्स” सोच: Modi ने युवाओं को दी नई जिम्मेदारी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री Modi ने कहा कि देश सभी के प्रयासों से ही तेजी से आगे बढ़ सकता है और बढ़ भी रहा है। ऐसे में हमें अब हर क्षेत्र में लीक से हटकर (आउट आफ बाक्स ) सोचने व काम करने की जरूरत है। एक समय था जब सरकारें किसी समस्या का समाधान देने का दावा करती थी, लेकिन अब आप सब समाधान दे रहे है।

 

 

 

Modi – आज देश के युवा सरकार के साथ मिलकर देश की चुनौतियों के लिए काम कर रहे है। उनमें अब देश के विकास के लिए एक ओनरशिप की भावना विकसित होती दिख रही है। सरकार सिर्फ संसाधन मुहैया करा रही है। यह नए भारत का नया गवर्निंग मॉडल है, जिसमें युवाओं का विजन ही सरकार का विजन है। उन्हें जो चाहिए उस दिशा में सरकार तेजी से काम कर रही है। हाल ही में लिए गए वन नेशन-वन सब्क्रिप्सन का निर्णय भी इसी पहल का हिस्सा है, जिसे पूरी दुनिया में सराहा जा रहा है।

Leave a Comment