Haryana News: दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बने नायब सिंह सैनी,इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

SAMAR INDIA.Haryana नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को पंचकूला में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, …

Read more

Haryana News: दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बने नायब सिंह सैनी,इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

SAMAR INDIA.Haryana नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को पंचकूला में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित एनडीए के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे.इस समारोह में बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी भी देखी गई.

Haryana सैनी कैबिनेट में 13 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली.

भाजपा ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए इस दिन को इसलिए चुना क्योंकि इस दिन वाल्मीकि जयंती है. ऋषि-कवि वाल्मीकि हिंदू महाकाव्य रामायण के रचयिता हैं और दलितों के बीच उनका बहुत सम्मान है. इस अवसर पर एनडीए शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे.

 

ये  Haryana  बने मंत्री

1- अनिल विज: अंबाला कैंट से बीजेपी विधायक अनिल विज ने सीएम सैनी के बाद दूसरे नंबर पर शपथ ली. अनिल विज अंबाला कैंट से विधायक हैं. वह इससे पहले भी राज्य सरकार में गृह और स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं. 70 के दशक में संघ से जुड़े विज पंजाबी बिरादरी से आते हैं और लगातार सातवीं बार विधायक बने हैं.

Haryana News: नायब सिंह सैनी अपनी पत्नी सुमन सैनी के साथ मां कामाख्या का दर्शन करने पहुंचे।

2- किशन लाल पंवार: अनिल विज के बाद किशन लाल पंवार ने मंत्री पद की शपथ ली. हरियाणा में बीजेपी के कद्दावर दलित नेता पवार इसराना विधानसभा सीट से छठी बार विधायक बने हैं. 2015 से 2019 तक भी वह हरियाणा सरकार में मंत्री रह चुके हैं. खट्टर सरकार में परिवहन, आवास, जेल मंत्री रह चुके हैं.

 

3- राव नरबीर सिंह: यादव समुदाय से आने वाले नरबीर सिंह गुरुग्राम से सटी बादशाहपुर सीट से विधायक हैं. चार बार के विधायक रह चुके नरबीर सिंह खट्टर सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं. इस बार उन्होंने 60 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की थी.

4- महिपाल ढांडा: पानीपत ग्रामीण से बीजेपी विधायक महिपाल ढांडा ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. जाट बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले महिपाल ढांडा पहले भी राज्य सरकार में विकास एवं पंचायत व सहकारिता राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रह चुके हैं. लगातार तीन बार के विधायक हैं.

5- विपुल गोयल: Haryana फरीदाबाद सीट से विधायक बने विपुल गोयल ने एक बार फिर राज्य सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है. इस बार उन्होंने 48 हजार से ज्यादा मतों से जीत हासिल की थी. 2016 में पहली बार वह खट्टर सरकार में मंत्री बने थे. वैश्य समुदाय से आने वाले गोयल दो बार के विधायक हैं. 2019 में उन्हें टिकट नहीं मिला था.

6- अरविंद कुमार शर्मा: सोनीपत सीट की गोहाना सीट से विधायक अरविंद कुमार शर्मा ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. वह चार बार सांसद भी रह चुके हैं. हरियाणा में बीजेपी का प्रमुख ब्राह्मण चेहरा 2014 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए थे. पेशे से डेंटल सर्जन शर्मा बीजेपी का प्रमुख चेहरा हैं

 

7- श्याम सिंह राणा: Haryana में बीजेपी का अहम राजपूत चेहरा श्याम सिंह राणा ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. 2014 में वह बीजेपी से विधायक बने थे लेकिन 2019 में उन्हें टिकट नहीं दिया गया. 2020 में उन्होंने किसान बिल पर बीजेपी छोड़ दी थी. यमुनानगर की रदौर सीट से विधायक श्याम सिंह इनेलो में रह चुके हैं.

8- रणबीर गंगवा: रणबीर गंगवा बरवाला सीट से बीजेपी विधायक हैं. वह विधानसभा के डिप्टी स्पीकर भी रह चुके हैं. पिछड़े तबके से आने वाले रणबीर गंगवा 2014 में पहली बार नलवा सीट से विधायक बने थे. वह तीन बार के विधायक हैं.

9- कृष्ण कुमार बेदी: कृष्ण कुमार बेदी बीजेपी का प्रमुख दलित चेहरा हैं. मनोहर लाल खट्टर के पूर्व राजनीतिक सचिव रह चुके कृष्ण कुमार बेदी 2014 में पहली बार राज्यमंत्री बने थे. जींद जिले की नरवाना सीट से विधायक बने कृष्ण कुमार 2014 में शहबाद सीट से बहुत कम मतों के अंतर से चुनाव जीते थे.

10- श्रुति चौधरी: 2009 से 2014 तक भिवानी लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर सांसद रह चुकी श्रुति चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली है. वह दिग्गज नेता किरण चौधरी की बेटी और पूर्व सीएम बंशीलाल की पौत्री हैं. वह हरियाणा की पहली मंत्री हैं जिन्होंने आज अंग्रेजी में शपथ ली. वह जाट समुदाय से आती हैं.

 

11- आरती सिंह राव: दूसरी महिला मंत्री के रूप में आरती सिंह राव ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती रावत पहली बार अटेली सीट से विधायक बनी हैं. अहीर समुदाय से आने वाली आरती राव पहली बार मंत्री बनी हैं.

12- राजेश नागर: Haryanaफरीदाबाद की तिगांव सीट से  बीजेपी विधायक राजेश नागर ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली. ओबीसी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले राजेश नागर 37 हजार वोटों से चुनाव जीते हैं. लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं. 2024 में वह चुनाव हार गए थे लेकिन 2019 और 2024 में उन्होंने शानदार जीत हासिल की.

13- गौरव गौतम: गौरव गौतम ब्राह्मण समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, उन्होंने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है. 36 साल के गौरव सबसे युवा मंत्री हैं जिन्हें केंद्रीय मंत्री कृष्ण सिंह गुर्जर का करीबी माना जाता है.

Haryana बीजेपी का युवा चेहरा गौरव पलवल सीट से चुनाव जीते हैं. उन्होंने पलवल से कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल को शिकस्त दी थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *