मुंबई के लीजेंड फिल्म फोटोग्राफर चंद्रप्रकाश मांझी को हाल ही में मुंबई National Glory Award और एम.के. बॉलीवुड अवार्ड से सम्मानित किया गया। बचपन से ही फोटोग्राफी का शौक रखने वाले मांझी ने 24 साल से मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में काम करके ख्याति अर्जित की है और उन्हें 50 से अधिक पुरस्कार मिल चुके हैं।
मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) – मुंबई के लीजेंड फिल्म फोटोग्राफर चंद्रप्रकाश मांझी को अभी हाल में मुंबई के उपनगर अंधेरी बेस्ट के मेयर ऑडिटोरियम में विभिन्न फिल्म हस्तियों के बीच में मुंबई नेशनल ग्लोरी अवार्ड तथा एम.के. बॉलीवुड अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
Vikrant Massey retires from Bollywood at the age of 37! Is the decision correct?
National Glory Award मांझी एक गरीब परिवार में पढ़े बढ़े हैं।
बचपन से ही फोटोग्राफी का शौक था। फोटोग्राफी का शौक मुंबई तक खींच लाया । चंद्रप्रकाश मांझी को अभी तक पचास से ज्यादा अवार्ड मिल चुके हैं। अभी हाल में सुभाषचंद्र बॉस नोबल पीस अवार्ड, टाइफा अवार्ड पाकर मध्यप्रदेश के दतिया जिले का नाम कर रहे है। चौबीस साल से मुंबई के फिल्म इंडस्ट्रीज में फोटोग्राफी कर नाम कमा चुके है
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com