15 मार्च को ‘केसीएफ मिस एंड मिसेज इंडिया एंड Nari Shakti Samman 2024 का होगा भव्य आयोजन
_ढेर सारी बॉलीवुड हस्तियां होंगी शामिल, अभी से तैयारियाँ जोरों पर। गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
मुम्बई। पुरस्कार समारोह के शो मैन कहे जाने वाले डॉ कृष्णा चौहान आगामी 15 मार्च 2024 को महिला दिवस के उपलक्ष्य पर ‘मिस एंड मिसेज इंडिया एंडNari Shakti Samman 2024’ का भव्य आयोजन मुम्बई महानगर के प्रसिद्ध उपनगर अंधेरी पश्चिम स्थित मेयर हॉल में करने जा रहे हैं।
Nari Shakti Samman 2024 केसीएफ प्रस्तुत इस पुरस्कार समारोह में उन महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा
जिन्होंने समाज सेवा और मानव सेवा का उल्लेखनीय कार्य किया है। साथ ही अपनी कला और व्यक्तित्व का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए समाज को नई दिशा प्रदान की हैं।डॉ कृष्णा चौहान द्वारा आयोजित अवार्ड समारोह में कई हस्तियां मौजूद होंगी। जिनमें इस्माइल दरबार, सोमा घोष, गौहर खान, दिलीप सेन, दीपा नारायण झा, बीएन तिवारी, योगेश लखानी (ब्राइट), सुनील पाल, एसीपी संजय पाटिल और ऋतु पाठक का नाम उल्लेखनीय है। इस अवार्ड समारोह के सीजन 3 को लेकर डॉ कृष्णा चौहान तैयारी कर रहे हैं।
Nari Shakti Samman 2024 कृष्णा चौहान पिछले 20 साल से फिल्म इंडस्ट्री में बतौर फिल्ममेकर काम कर रहे हैं।
इसके साथ ही वह सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहते हैं। कोविड काल के दौरान उन्होंने न सिर्फ जरूरतमंदों को राशन वितरित किया बल्कि सबसे बड़ी बात यह रही कि उन्होंने भगवतगीता भी लोगों को भेंट किया।मिस एंड मिसेज इंडिया एंडNari Shakti Samman 2024 के आयोजन को लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
मिस एंड मिसेज इंडिया के ज्यूरी मेम्बर्स होंगे इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर डॉ परीन सोमानी, डॉ दीपा नारायण झा, सिंगर ऋतु पाठक और फैशन डिजाइनर डॉ भारती छाबड़िया।
खोला ए राजा जी ब्लाउज के,गाने के रोमांस ने लगाई आग,देखें वीडियो
अपने सभी अवार्ड समारोह में समाज सेवकों, बिज़नेसमैन, फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ साथ डॉ कृष्णा चौहान कई पत्रकारों, फोटोग्राफर को भी सम्मान से नवाजते हैं।आपको बता दें कि डॉ कृष्णा चौहान अपनी नेक्स्ट हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘आत्मा डॉट कॉम’ की शूटिंग भी जल्द शुरू करने जा रहे हैं।
इस फिल्म में प्रसिद्ध संगीतकार दिलीप सेन का संगीत होगा। उल्लेखनीय है कि डॉ कृष्णा चौहान न सिर्फ एक सफल बॉलीवुड डायरेक्टर हैं, एक्टिव सोशल वर्कर हैं बल्कि अवार्ड्स फंक्शन्स करने के मामले में अव्वल नम्बर पर माने जाते हैं। उनका एक अवार्ड फंक्शन सम्पन्न होता है और वह अपने अगले पुरुस्कार समारोह की तैयारियों में लग जाते हैं। jio
कृष्णा चौहान अपने जन्मदिन 4 मई 2024 को ‘लीजेंड दादासाहेब फाल्के 2024’ का चौथी बार आयोजन करने जा रहे हैं। सिनेमा, टीवी, वेब सीरीज के निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों को यह सम्मान प्रदान किया जाएगा।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com