जनपद के तीन थाना क्षेत्र में अलग-अलग छेड़छाड़ तथा जान से मार देने की आरोपियों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट हुई दर्ज

जनपद के तीन थाना क्षेत्र में अलग-अलग छेड़छाड़ तथा जान से मार देने की आरोपियों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट हुई दर्ज बदायूँ।थाना कोतवाली बिसौली थाना…

up news:पत्नी ने भरण पोषण का मांगा गुजारा भत्ता

जनपद के तीन थाना क्षेत्र में अलग-अलग छेड़छाड़ तथा जान से मार देने की आरोपियों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट हुई दर्ज

बदायूँ।थाना कोतवाली बिसौली थाना कोतवाली सिविल लाइंस बदायूं तथा थाना हजरतपुर में अलग-अलग युवतियों के साथ हुई छेड़छाड़ जान से मार देने की धमकी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैl पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी हैl

जानकारी के मुताबिक थाना बिसौली निवासी एक भाई ने 27 वर्षीय बहन के साथ खाना खाकर खेत पर जाते समय छेड़छाड़ करने तथा मामले की जानकारी परिजनों को देने पर जान से मार देने की धमकी देने कि नामजद रिपोर्ट भजनलाल पुत्र रामवीर निवासी तारापुर थाना बिसौली के विरुद्ध दर्ज कराई हैl

थाना सिविल लाइंस में 11 वर्षीय नाबालिक पुत्री को घर पर छोड़कर परिजन रिश्तेदारी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चले गए थे जहां पुत्री के साथ ग्राम दोहरी नरोत्तमपुर थाना सिविल लाइंस बदायूं निवासी ओमेंद्र पुत्र गप्पू के विरुद्ध पुत्री को गाली गलौज ब जान से मार देने की धमकी देने की धारा 504 506 में नामजद रिपोर्ट आरोपी के विरुद्ध दर्ज कराई है l वहीं थाना हजरतपुर में दातागंज से अपने घर वापस लौट रही युवती को आजमपुर तिराहे पर रोककर पुरानी वीडियो वायरल करने तथा छेड़छाड़ करने की नामजद रिपोर्ट आरोपी रणजीत पुत्र बुद्ध पाल निवासी आजमपुर थाना हजरतपुर के विरुद्ध धारा 354/506 में नामजद कराई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी हैl

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *