डायरेक्टर नीतीश राज के निर्देशन में बना म्यूजिक एल्बम, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट  प्राप्त जानकारी के अनुसार म्यूजिक एलबम के डायरेक्टर नीतीश राज ने हमारे संवाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल को बताया कि अभी…

गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट 

प्राप्त जानकारी के अनुसार म्यूजिक एलबम के डायरेक्टर नीतीश राज ने हमारे संवाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल को बताया कि अभी हाल में हमारा एक म्यूजिक एल्बम”हर जगह ‘ पूरे इंडिया में रिलीज किया गया जिसमे पटना के एक्टर अमरजीत सैम , नेपाल की एक्ट्रेस श्रेया दुलाल ने अच्छा अभिनय करके इंडिया के हर जगह में हमारा म्यूजिक एल्बम धूम मचा रहा हैं। (नीतीश )

हिन्दी म्युजिक एल्बम ” हर जगह ‘ लॉन्च हुआ

इसी प्रकार अभिनेता अमरजीत सैम, अभिनेत्री श्रेया दुलाल ने बताया कि अभी हाल मे हमारा नया हिन्दी म्युजिक एल्बम ” हर जगह ‘ लॉन्च हुआ हैं।जिसका विडिओ का लिंक दर्शको को सोशल मिडिया के माध्यम से देखने को मिलेगा तथा आप डायरेक्ट यूट्यूब प्रोडक्शन चैनल पर अमरजीत सैम फिल्म्स पर देखने को मिलेगा।उन्होंने यह भी बताया, कि यह सैड सॉन्ग है। इस गाने मे एक प्रेमी और प्रेमिका के प्यार को दर्शाया गया है। कि किस तरह एक प्रेमी अपनी प्रेमिका के प्यार के लिए तड़फता है। उसी प्रकार इस एल्बम में दर्शाया गया हैं।

नीतीश

ये भी पढ़े – Bollywood

विडिओ ओम् शांती प्रोडक्शन के टीम एवं सहयोग से बनाया

आज के इस हिन्दी म्युजिक इंडस्ट्री के टीम ने कुछ अलग कर दिखाया है। इस विडिओ मे बॉलीवुड अभिनेता अमरजीत सैम अभिनेत्री श्रेया दुलाल ने बहुत अच्छा अभिनय किया है। यह विडिओ ओम् शांती प्रोडक्शन के टीम एवं सहयोग से बनाया गया है। जिसके डायरेक्टर नितीश राज , सिंगर अमान अली, म्यूजिक डायरेक्टर अंकुल पुरोहित, पोस्ट प्रोडक्शन सतीश राज, अस्सिटेंट डायरेक्टर आनंद गुप्ता, मेकअप आर्टिस्ट उमेश राज पूरी टीम ने किया। नीतीश

 

Read More : जानिए क्या हुआ जब लड़की ने फेमस होने के लिये बीच बाजार बनाई रील

देखा जाए तो अभिनेता अमरजीत सैम और अभिनेत्री श्रेया दुलाल की लव कैमिस्ट्री परदे पर दर्शको लोगो को बहुत पसंद आई है। इन दौरान आगे भी अभिनेता अमरजीत सैम और अभिनेत्री श्रेया दुलाल की जोडी किसी बड़े परदे पर देखी जा सकती है। नीतीश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *