fbpx

Murder Mubarak Movie Review in hindi:जानिए फिल्म मर्डर मुबारक का रहस्य सस्पेंस और कॉमेडी दोनों

नई दिल्ली: Murder Mubarak Movie Review in Hindi:मर्डर मुबारक में पंकज त्रिपाठी सारा अली खान विजय वर्मा करिश्मा कपूर डिम्पल कपाड़िया टिस्का चोपड़ा और संजय कपूर जैसे नामी कलाकार हैं फिल्म का निर्देशन होमी अदजानिया ने किया है जिन्होंने अपने पूरे करियर में दो ही हिट फिल्में कॉकटेल और अंग्रेजी मीडियम दी हैं आइए जानते हैं कैसी है नेटफ्लिक्स फिल्म मूवी
मर्डर मुबारक की कहानी

 

Netflix movie

Murder Mubarak Movie Review in hindi की कहानी दिल्ली के अमीर लोगों के एक क्लब की है

यहां तम्बोला नाइट के समय एक कत्ल हो जाता है अब पूरा माहौल गर्मा जाता है हत्या की इस गुत्थी को सुलझाने के लिए एंट्री होती है एसीपी पंकज त्रिपाठी की फिर एक के बाद एक संदिग्ध आते हैं और अब इनके बीच से एक कातिल का पता लगाना है इस तरह की कई शानदार हॉलीवुड फिल्में देखी हैं लेकिन जैसा बॉलीवुड हमेशा करता आया है कि वह कहानी तो बुन लेता है लेकिन उसे उसके अंजाम तक नहीं पहुंचा पाता है ऐसा ही मर्डर मुबारक में भी हुआ है

 

 

Murder Mubarak Movie Review in hindi कहानी में एक के बाद एक संदिग्ध आता है पूछताछ होती है

लेकिन कहानी थका देती है दिमाग को पका देती है और लगता है कि अब ये कब खत्म होगी बेशक घर पर हैं ओटीटी पर हैं तो फिल्म को कभी भी आगे खिसका सकते हैं लेकिन मैंने सोचा अगर ये फिल्म सिनेमा हॉल पर होती तो तो क्या दिमाग का दही हो जाता

Murder Mubarak Movie Review in hindi  की कहानी जितनी कमजोर है और डायरेक्शन भी बेहद उकताऊ है होमी अदजानिया का डायरेक्शन का अपना स्टाइल रहा है लेकिन यह स्टाइल दरशकों के मुताबिक नहीं लगता उन्होंने एक कत्ल के लिए इतने ढेर सारे संदिग्ध रख दिए हैं कि ऐसा लगता है कि कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा भानुमति ने कुनबा जोड़ा कुल मिलाकर पंकज त्रिपाठी डिम्पल कपाडिया विजय वर्मा और करिश्मा कपूर जैसे सितारे भी फिल्म को बचा नहीं पाते हैं

 

Read more- NEW DANCE VIDEO 2024:लड़की ने किया सुपर डांस बूढ़े भी नाचने लगे, देखें वीडियो

 

 

सारा अली खान एक्टिंग में कमजोर हैं फिर जिस तरह का माहौल इस तरह की मर्डर मिस्ट्री के लिए चाहिए होता है नहीं बन पाता अधिकतर बातें हल्के में कही गई लगती है पंकज त्रिपाठी को इस तरह के किरदारों से थोड़ी कन्नी काटनी चाहिए कुल मिलाकर मर्डर मुबारक हमारी तरफ से डायरेक्टर और फिल्म की टीम को ही मुबारक हो

 

Murder Mubarak Movie Review in hindi बेस्टसेलर राइटर अनुजा चौहान की किताब क्लब यू टू डेथ पर आधारित है इससे पहले अनुजा चौहान की किताब जोया फैक्टर पर आधारित एक फिल्म इसी नाम से बनी थी यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर पस्त रही थी इस तरह अनुजा चौहान की किताब को एक बार फिर डायरेक्टर परदे पर सही तरीके से उतार नहीं पाए और करी कराई मेहनत पर पानी फेर दिया

 

रेटिंग 2/5 स्टार
डायरेक्टर होमी अदजानिया
कलाकार पंकज त्रिपाठी सारा अली खान विजय वर्मा करिश्मा कपूर डिम्पल कपाड़िया टिस्का चोपड़ा और संजय कपूर
ओटीटी नेटफ्लिक्स

 

 

Leave a Comment