घर में लूट के बाद भतीजों ने की मुन्नी देवी की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
बदायूं जिले में पुलिस ने एसओजी व सर्विलांस की मदद से दातागंज कोतवाली क्षेत्र के पापड़ हमजापुर गांव में लूट के बाद हुई बर्तन व्यापारी रामौतार की पत्नी मुन्नी देवी की हत्या का खुलासा कर दिया है।मृतका के देवर के दो बेटे ही मुख्य आरोपी हैं।पुलिस ने मंगलवार को पूरे मामले का खुलासा करने के बाद आरोपी सगे भाइयों को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। जबकि अन्य दो आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।रिपोर्ट-जयकिशन सैनी




