(जौनपुर की बेटी का मुंबई में गणेशोत्सव आयोजन)
Mumbai ( गिरजा शंकर अग्रवाल) – अभिनेत्री आंचल सोनी छाबड़िया (जौनपुर की बेटी) ने इस वर्ष भी पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ अपने घर पर गणपति बप्पा का स्वागत किया। 26 अगस्त की रात को बप्पा को घर लाया गया और 29 अगस्त की शाम प्रेम और भावनाओं से सराबोर माहौल में उनका विसर्जन किया गया।
Mumbai : अभी भी संघर्ष जारी हैं – संचिता सरकार
पूरे आयोजन के दौरान घर को आंचल ने अपने हाथों से सजाया और दिन-रात बप्पा की सेवा व पूजा-अर्चना में समय दिया। गणपति दर्शन के लिए बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े अनेक भक्तजन पहुँचे। परिवार, मित्रों और प्रशंसकों का तांता लगा रहा, मानो एकता और भक्ति का मेला लग गया हो।
Mumbai 29 अगस्त की शाम प्रेम और भावनाओं से सराबोर माहौल में उनका विसर्जन किया गया
आंचल सोनी छाबड़िया ने श्रद्धा के साथ बप्पा को विदाई देते हुए कहा, हमने पूरे मन लगन से बप्पा का स्वागत और सेवा की। अगली बार फिर बप्पा को घर लाने का सौभाग्य मिले, यही प्रार्थना है। मेरी यही कामना है कि बप्पा का आशीर्वाद और स्नेह आप सभी को मिलता रहे। इस आयोजन ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि गणपति केवल पूजन का उत्सव नहीं बल्कि प्रेम, मिलन और एकजुटता का पर्व है।

