Mumbai ( गिरजा शंकर अग्रवाल) – जनपद जालौन के उरई के निवासी,महाराष्ट्र के फिल्म नगरी मुंबई में अपना झंडा फहराने वाले मिलनसार, मधुरभाषी, सबके चहेते, जिगरी दोस्त मजहर खान का साइलेंट अटैक हो जाने से आज उनका देहांत हो गया। उनकी खबर सुनते ही उनके चहेतों में शोक की लहर दौड़ गई।
Mumbai : उनकी आने वाली नई फिल्म ” मर्डर प्लान, थी
Mumbai : असले सॉन्ग हुआ रिलीज़
उन्होंने कई टी. वी. सीरियलों, बेबसीरीज तथा फिल्मों में काम किया था। उनकी आने वाली नई फिल्म ” मर्डर प्लान, थी। जो जल्द दर्शकों के सामने आने वाली थी। उनके देहांत पर एक्टर शकील अहमद” बुंदेली ,एक्टर राजा खान , फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल, एक्टर रियाज कुरैशी, एक्टर अजय सक्सेना, संगीतकार सुरेंद्र खरें इत्यादि लोगो ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की, कि उनके दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें तथा शांति प्रदान करें । और उनके शोक संतृप्त पूरे परिवार को धैर्य रखने की साहस प्रदान करें।

