Mumbai ( गिरजा शंकर अग्रवाल) -कोविड जैसी विषम परिस्थितियों में सकारात्मक ऊर्जा और शहर सिनेमा एवं गांव कस्बों की प्रतिभाओं को एक मंच पर लाने एवं कोंच को नई पहचान दिलाने के उद्देश्य से आयोजित हुए कोंच फिल्म फेस्टिवल अपने छठवें वर्ष में है। कोंच जैसी छोटी सी संसाधन विहीन जगह में इतना बड़ा कदम आप सभी के साथ और सहयोग से सम्भव हो पाया है।
Mumbai police ने पांच महिलाओं समेत 17 बांग्लादेशी घुसपैठियों को किया गिरफ्तार
इसके आयोजन में उन सम्मानितजनों के योगदान को भी नहीं भुलाया जा सकता हैं। जिनके द्वारा फेंके गए तर्कविहीन पत्थरों को सहयोगियों के प्यार की चासनी में सानकर सफलता के मार्ग पर फेस्टिवल अग्रसर हुआ। तमाम बधाएं आई, कई बार फेस्टिवल को हमेशा – हमेशा के लिए बंद करने का ख्याल भी आया पर आपके साथ ने एक नई ऊर्जा प्रदान की।
Mumbai कोंच फिल्म फेस्टिवल अपने छठवें वर्ष में
चूंकि सृष्टि का नियम है परिवर्तन तमाम सुझाव , तमाम बातों पर मंथन आदि के इस वर्ष यानि 6वें कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन मायानगरी Mumbai में होना सुनिश्चित हुआ है। आप सभी का साथ, सहयोग, सुझाव, टीका- टिप्पणी एवं आलोचनाओं का फेस्टिवल परिवार आकांक्षी है। क्योंकि हम सदैव कहते आए है। कि आपका साथ ही हमारा हौसला है।