fbpx

राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में तीन लाख से ज्यादा मकान बनायेंगे :Shivraj Singh Chauhan

केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री Shivraj Singh Chauhan ने मंगलवार को यहां कहा कि केन्द्रीय ग्रामीण विकास विभाग राजस्थान में गरीब और किसान के लिए ‘पीएम आवास योजना’ (ग्रामीण) के अन्तर्गत तीन लाख 41 हजार 620 आवासों का निर्माण करेगा।

 

 

Shivraj Singh Chauhan कहा कि इस पर लगभग चार हजार 99 करोड़ रुपये का व्यय होगा। चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नए राजस्थान के उदय के लिए काम कर रहे हैं तथा ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंन्वेस्टमेंट सम्मेलन’ के माध्यम से कृषि क्षेत्र में विषेशकर खाद्य प्रसंस्करण में भारी निवेश आ सकेगा। चौहान मंगलवार को जेईसीसी में ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ के अंतर्गत आयोजित ’एग्री बिजनेस इनोवेशन मूविंग अप द वैल्यू चेन’ सत्र को संबोधित कर रहे थे।

Leave a Comment