fbpx

Monsoon Date in Haryana NCR : “मानसून कहां अटका है? हरियाणा और NCR में इस तारीख से होगी झमाझम बरसात”

Monsoon Date in Haryana NCR : हरियाणा समेत दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बारिश का बेसब्री से इंतज़ार है क्योंकि फिलहाल यहां प्रचंड गर्मी पड़ रही है. हालात ये है कि रात का पारा भी 30 के पार चल रहा है जिसके चलते लोगों को रात में भी चैन की नींद नहीं आ पा रही है.

 

 

 

 

 

कहां है मानसून ? : मध्य प्रदेश और राजस्थान में भले ही प्री-मानसून एक्टिविटी शुरू हो चुकी हो लेकिन गुजरात में चार दिन पहले दस्तक देने के बावजूद वहां जाकर मानसून फिलहाल अटक गया है. मौसम विभाग की माने तो 14 जून के बाद से मानसून कमजोर पड़ा है जिसके चलते इसके आगे बढ़ने में देरी हो रही है. फिलहाल के मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक मानसून मध्यप्रदेश में 18 से 19 जून के बीच एंट्री मार सकता है. वहीं गुजरात के शहरों में झमाझम बारिश हो रही है. गुजरात के पोरबंदर से मानसून की बारिश की तस्वीरें आई हैं.

 

 

 

 

 

पूर्वोत्तर में बारिश का रेड अलर्ट : वहीं देश के पूर्वोत्तर के इलाकों में मानसून काफी ज्यादा सक्रिय है. नॉर्थ-ईस्ट के असम, मेघालय, सिक्किम, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 19 जून तक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान इन राज्यों में भारी बारिश की आंशका जताई गई है. वहीं असम के गुवाहाटी शहर में बारिश से जगह-जगह पानी भर गया है और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

 

 

 

 

 

हरियाणा-एनसीआर में भीषण गर्मी : वहीं हरियाणा-एनसीआर की बात करें तो यहां भीषण गर्मी का प्रकोप है. ज्यादातर जगहों पर तापमान 45 पार है. हरियाणा के नूंह में तापमान 46.5 डिग्री दर्ज किया गया है. साथ ही सभी जिलों में लू का अलर्ट है. वहीं चंडीगढ़ में भी राहत के आसार नहीं है. यहां भी लोगों का गर्मी से हाल बेहाल है. घर से बाहर कदम रखते ही लू के थपेड़ों से लोगों का सामना हो रहा है. रात में भी पारा 35 पार है जिससे रात की नींद भी बैचेनी में कट रही है.

 

 

 

 

 

पंजाब में भी लू और गर्मी का अलर्ट : पंजाब के लोगों को भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों के लिए लू और गर्मी का अलर्ट जारी कर दिया है. पंजाब के फाजिल्का में सबसे ज्यादा 47.1 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है. वहीं पंजाब के कई जिलों में 18 जून से बारिश होने की संभावना जताई गई है.

 

 

 

 

हरियाणा में कब होगी बारिश ? : हरियाणा में अभी गर्मी का कहर जारी रहने वाला है. हालांकि 18 जून से कुछ जिलों से शुरू होने वाली प्री-मानसून बारिश ही कुछ राहत देगी. 18 जून को चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद और सिरसा में बारिश के आसार है, जबकि 19 जून और 20 जून को चंडीगढ़ समेत हरियाणा के ज्यादातर जिलों में बारिश के आसार है, जिससे हरियाणा में रहने वाले लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलेगी.

 

Leave a Comment