नगर के पन्नालाल इंटर कॉलेज में प्रवेश के नाम पर जमकर की जा रही है धन वसूली..

नगर के पन्नालाल इंटर कॉलेज में प्रवेश के नाम पर जमकर की जा रही है धन वसूली..

अभिभावको ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग

सहसवान।नगर के पन्नालाल इंटर कॉलेज में आगामी कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं से प्रवेश के नाम पर अध्यापक अभिभावक संघ के बैनर तले लाखों रुपए की वसूली की जा रही है जिससे अभिभावकों में भारी रोष व्याप्त हो गया है वही अभिभावक को ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्कूली छात्र-छात्राओं से अध्यापक अभिभावक संघ के बैनर तले जमकर की गई धन वसूली की रसीद संलग्न करते हुए विद्यालय प्रबंधक कमेटी तथा प्रधानाचार्य के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
गौर तलब है उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निजी विद्यालयों में अध्यापक अध्यापक संघ के नाम पर छात्र-छात्राओं से प्रवेश के लिए हो रही धन वसूली पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है।सरकार द्धारा प्रतिबंध लगाने के बावजूद भी विद्यालय के अध्यापकों द्धारा स्कूली बच्चों के प्रवेश के नाम पर अध्यापक अध्यापक संघ की रशीदा काटकर जमकर धन उगाही की जा रही है।
बताया जाता है।नगर उत्तर प्रदेश सरकार के एड प्राप्त करने वाले पन्नालाल इंटर कॉलेज में वर्ष 2024 25 के लिए कक्षाओं में उत्तीर्ण स्कूली छात्र-छात्राओं से आगामी कक्षा में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं तथा नए छात्र- छात्राएं जो विद्यालय की कक्षा में अपना नामांकन करना चाहते हैं उनके अभिभावक को माता-पिता से प्रवेश के नाम पर ₹500 से लेकर ₹5000 तक की जमकर धन उगाई की जा रही है तथा उन्हें उगाई के उपरांत अध्यापक अध्यापक संघ पन्नालाल नगर पालिका इंटर कॉलेज सहसवान बदायूं की रसीद पकड़ाई जा रही है जो अभिभावक पैसा देने में आनाकानी करते हैं उन्हें प्रवेश के नाम पर स्कूल में प्रवेश बंद की तख्ती दिखाकर भयभीत कर दिया जाता है।

बच्चों के भविष्य को लेकर मजबूर अभिभावक कॉलेज प्रबंधक कमेटी तथा प्रधानाचार्य द्वारा शिक्षकों से जबरन प्रवेश के नाम पर वसूली कराई जा रही है कई बार तो विद्यालय में नामांकन को लेकर विवाद भी हो चुका है तथा अक्सर विद्यालय परिसर में अध्यापकों तथा अभिभावकों के बीच प्रवेश के नाम पर हो रही धन वसूली के विवाद होते देखे जा सकते हैं।
इधर इधर कॉलेज के अध्यापक अध्यापक संघ की रसीद संख्या 8292 पुस्तक संख्या 92 में सुरेश चंद ग्राम अलाहदाद धौबई से ₹1000 राशिद संख्या 81 19 पुस्तक संख्या 19 आनंद प्रकाश ग्राम भमोरी से ₹1000 रसीद संख्या 8284 पुस्तक संख्या 84 गंगाराम निवासी ग्राम बाजपुर ₹1000 रसीद संख्या 8176 पुस्तक संख्या 76 स्वराज सिंह ग्राम मुडारी सिधारपुर से ₹500 रसिक संख्या 8194 पुस्तक संख्या 94 से ₹500 अध्यापक अध्यापक संघ की रसीद पकड़ा कर धनउगाई की गई है।
ऐसी ही सैकड़ो की तादाद में अध्यापक अध्यापक संघ की धन वसूली की गई रसीदे लोगों के पास रखी हुई है धन वसूली की गई अधिकांश अध्यापक विभाग संघ की रसीदों पर हिमांशु अध्यापक के हस्ताक्षर हैं।
अभिभावकों का कहना है।की सरकार गरीबों को शिक्षा दिलाने के कितने भी डिंडोरे पीट ले परंतु भ्रष्ट नकारा अधिकारी कर्मचारी गरीबों को नि:शुल्क शिक्षा दिलाने के नाम पर लूट करने में लगे हुए हैं।और उनके विरुद्ध कार्रवाई न होने से उनके हौसले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं यही नहीं कई लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया अभेद रूप से की जा रही धन वसूली का विरोध करने पर बच्चों को विधालय से नाम काटने की धमकी दी जाती है।जिसके कारण अभिभावक तथा बच्चों में उनके भविष्य को लेकर चिंता की लकीरें उभरने रखती हैं नगर के पन्नालाल इंटर कॉलेज में अध्यापक अध्यापक संघ के नाम पर अभिभावकों से की जा रही धन वसूली की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है कई अभिभावकों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पन्नालाल इंटर कॉलेज के अध्यापक अध्यापक संघ द्धारा बच्चों को प्रवेश के नाम पर की जा रही धन वसूली में मिली रशीद की छाया प्रति भेजकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाने किए मांग की है।इस बाबत विधालय के प्रधानाचार्य से जब पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो मोबाइल पर संपर्क नहीं हो सका।रिपोर्ट- एस.पी सैनी (समर इडिया)

Leave a Comment