fbpx

गांव के हर बच्चे को शिक्षित देखना चाहते थे मोहित, बलिदानी पति का सपना पूरा करेंगी पत्नी

गांव के हर बच्चे को शिक्षित देखना चाहते थे मोहित, बलिदानी पति का सपना पूरा करेंगी पत्नी

बदायूँ।जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठियों से मुठभेड़ के दौरान बलिदान हुए बदायूं के जवान मोहित राठौर की पत्नी रुचि अपने पति का सपना पूरा करेंगी। मोहित का सपना था कि गांव में स्कूल खुले और प्रत्येक बच्चा शिक्षित हो…। रुचि का कहना है कि पति गांव में स्कूल खोलना चाहते थे। उन्होंने बोला था कि वह सेवानिवृत्त होने के बाद स्कूल खोलेंगे और उसका संचालन कराएंगे,जिससे उनके गांव के सभी बच्चे शिक्षित हो सकें।वहीं, रुचि भी अब नौकरी करना चाहती हैं।

Whatsapp Image 2024 07 28 At 3.42.12 Pm 1 1024x577

सोमवार की सुबह कई स्कूलों के छात्र-छात्राएं उनके घर पहुंचे और परिवार वालों को मिलकर सांत्वना दी। वह बलिदानी के अंतिम संस्कार स्थल पर भी गए और उन्हें नमन किया। दोपहर के समय सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव और सुरेशपाल सिंह चौहान भी सभानगर गांव पहुंचे। उन्होंने बलिदानी को नमन करते हुए उनके परिवार वालों से मुलाकात की और हर संभव मदद को आश्वासन दिया।

Dsddsdsd

परिवार वालों से मोबाइल पर बात करेंगे मुख्यमंत्री:-सोमवार दोपहर बलिदानी मोहित राठौर के पिता नत्थू सिंह राठौर के मोबाइल पर प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने कॉल की। उन्होंने बताया कि परिवार वालों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बात करेंगे। जैसे ही कॉल मिलाई जाएगी। आप लोग रिसीव कर लेना, जिससे मुख्यमंत्री आपसे बात कर सकें। दोपहर बाद तक मुख्यमंत्री की कॉल नहीं आई।

बलिदानी के घर पहुंचे तहसीलदार:-बिसौली तहसीलदार विजय शुक्ला और नायब तहसीलदार गिरिजाशंकर सोमवार शाम करीब सात बजे बलिदानी के घर पहुंचे। रूचि के नाम खुला खाता करीब एक साल से बंद पड़ा है। ऐसे में अब उनका नया खाता खुलेगा।

Sdsdsd

युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि:-बलिदानी मोहित की याद में सोमवार को युवाओं ने बिसौली तिरंगा चौराहे पर कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वैभव शर्मा ने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं को सेना में भर्ती होकर भारत माता की सेवा करनी चाहिए।कैंडल मार्च निकालने का मकसद बलिदानी को श्रद्धांजलि देने के साथ ही उनके पराक्रम को युवा पीढ़ी तक पहुंचाना है। सैनिक हमारे देश की सुरक्षा के लिए हर वक्त मौत से लड़ने के लिए तैयार खड़े रहते हैं। ऐसे में उनके पराक्रम, उनकी हिम्मत को हमेशा याद रखा जाना चाहिए। इस मौके पर मोहित शर्मा, पीयूष, राजविक्रम, प्रेरित अग्रवाल, ध्रुव आदि मौजूद रहे।समर इंडिया..

Leave a Comment