बदायूं।जिले में त्योहारों पर शांति व्यवस्था कायम रखने की तैयारियों में जुटी पुलिस ने आज शुक्रवार सुबह पुलिस लाइन ग्राउंड पर मॉल ड्रिल कर आपात स्थिति से निपटने का अभ्यास किया।इस दौरान पुलिसकर्मियों ने एंटी राइट गन और पंपगन चलाई। पुलिस ने लाठीचार्ज कर बवालियों को खदेड़ा। साथ ही आंसू गैस के गोले भी दागे गए।पुलिस लाइन मैदान में पुलिस की इस कार्रवाई से लोग हैरत में पड़ गए थे।लोगों ने पहले लगा कि कोई बड़ी वारदात हो गई है, लेकिन बाद में पता चला कि यह पुलिस की मॉक ड्रिल है।इसके बाद राहत की सांस ली।जिले की पुलिस त्योहारों को लेकर सर्तक है।