fbpx

मॉक ड्रिल का हुआ अभ्यास:-बदायूं पुलिस लाइन में हुआ बवाल…लाठीचार्ज कर दागे गए आंसू गैस के गोले देखिए मॉक ड्रिल की तस्वीरे 

मॉक ड्रिल का हुआ अभ्यास:-बदायूं पुलिस लाइन में हुआ बवाल…लाठीचार्ज कर दागे गए आंसू गैस के गोले देखिए मॉक ड्रिल की तस्वीरे

बदायूं।जिले में त्योहारों पर शांति व्यवस्था कायम रखने की तैयारियों में जुटी पुलिस ने आज शुक्रवार सुबह पुलिस लाइन ग्राउंड पर मॉल ड्रिल कर आपात स्थिति से निपटने का अभ्यास किया।इस दौरान पुलिसकर्मियों ने एंटी राइट गन और पंपगन चलाई। पुलिस ने लाठीचार्ज कर बवालियों को खदेड़ा। साथ ही आंसू गैस के गोले भी दागे गए।पुलिस लाइन मैदान में पुलिस की इस कार्रवाई से लोग हैरत में पड़ गए थे।लोगों ने पहले लगा कि कोई बड़ी वारदात हो गई है, लेकिन बाद में पता चला कि यह पुलिस की मॉक ड्रिल है।इसके बाद राहत की सांस ली।जिले की पुलिस त्योहारों को लेकर सर्तक है।

शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए तैयारियां की जा रही हैं।इसी क्रम में आज शुक्रवार को सुबह पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।मॉक ड्रिल से पहले परेड हुई।एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने सलामी ली। एसएसपी ने पुलिसकर्मियों का टर्नआउट देखा। उन्हें भाषा पर संयम बनाए रखने और जनता के साथ विनम्र व्यवहार करने के निर्देश दिए।पौष्टिक भोजन खाने और रोजाना व्यायाम करने को भी कहा। इसके बाद दंगा निरोधक यंत्रों और बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया।पुलिसकर्मियों ने एंटी राइट गन, रबर बुलेट गन, टियर गैस गन का इस्तेमाल किया गया। बवालियों की प्रतीक स्वरूप भीड़ को आंसू गैस के गोले दागकर खदेड़ा गया। मॉक ड्रिल के दौरान घायलों को अस्पताल ले जाने का अभ्यास किया गया। इस दौरान पुलिस के तमाम अफसर मौजूद रहे।रिपोर्ट-जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

Leave a Comment