रिश्तेदारी में दावत खाने गया नाबालिक पुत्र लापता..परिवार में मचा कोहराम, रिपोर्ट दर्ज

रिश्तेदारी में दावत खाने गया नाबालिक पुत्र लापता..परिवार में मचा कोहराम, रिपोर्ट दर्ज बदायूं।रिश्तेदारी में दावत खाने गया एक नाबालिक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता…

रिश्तेदारी में दावत खाने गया नाबालिक पुत्र लापता..परिवार में मचा कोहराम, रिपोर्ट दर्ज

बदायूं।रिश्तेदारी में दावत खाने गया एक नाबालिक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया पिता ने थाना मूसाझाग में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।
ग्राम फरीदपुर सानी निवासी सूरजपाल पुत्र मलखान ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनका 15 वर्षीय पुत्र परवीन थाना कादर चौक क्षेत्र के ग्राम पुरा खेड़ा में रिश्तेदारी में आई एक कार्यक्रम में आई दावत खाने 12 जून को 4:00 के लगभग गया था। जब वह देर रात तक वापस नहीं आया तो 13 जून को रिश्तेदारी में फोन करके पता किया तो पता चला की दावत कार्यक्रम में परवीन पहुंचा ही नहीं है।इतना सुनकर परवीन के पिता सूरजपाल की जमीन खिसक गई उन्होंने जैसे ही परिजनों को मामले की जानकारी दी परिवार में कोहराम मच गया परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। पीड़ित पिता सूरजपाल ने अवल की थाना मूसाझाग में परवीन के लापता होने की धारा 363 में सूचना अज्ञात लोगों के विरुद्ध दर्ज कराई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।रिपोर्ट-एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *