MI VS LSG : लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने मुंबई इंडियंस को 5 रनो से दी मात
MI VS LSG: Lucknow Supergiants beat Mumbai Indians by 5 runs

MI VS LSG : हाल ही में मंगलवार को खेले गए MI VS LSG के बीच मुकाबले में मुंबई को LSG ने 5 रन से मात दी. इस जीत के बाद लखनऊ के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बढ़ गई है. लेकिन LSG को बाकी बचे मैचों से पहले एक और बड़ा झटका लग सकता है. लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने अपनी चोट पर अपडेट जारी किया.
इस वजह से जाना पड़ा क्रुणाल पांड्या को मैदान से बाहर
इतना ही नहीं मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी और फिर फील्डिंग करते हुए क्रुणाल पांड्या को परेशानी का सामना करना पड़ा. फील्डिंग के दौरान कुछ देर के लिए क्रुणाल पांड्या मैदान से बाहर भी चले गए थे. इसी पर बात करते हुए क्रुणाल ने कहा मुझे परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. मेरी मांसपेशी में खिंचाव आ गया था.
ये भी पढ़े – सचिवालय
लखनऊ को नए कप्तान की तलाश करनी पड़ सकती
वहीँ दूसरी ओर बल्लेबाजी के दौरान भी परेशानी की वजह से क्रुणाल तेजी से रन नहीं बना पा रहे थे. इसी वजह से क्रुणाल पांड्या जब 49 रन पर थे तो उन्होंने टीम के हक में रिटायर हर्ट होने को प्राथमिकता दी. क्रुणाल की इस बात के लिए तारीफ भी हुई. लेकिन अगर क्रुणाल की चोट गंभीर है तो LSG को नए कप्तान की तलाश करनी पड़ सकती है.
Read More : Viral Video: लड़की ने किया Belly Dance, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
मैं टीम के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हूँ : क्रुणाल
आपको बताते चले कि क्रुणाल ने मैच के बाद कहा मैं हमेशा से टीम प्लेयर रहा हूं. मेरे लिए टीम से ज्यादा बढ़कर कुछ भी नहीं है. मैं टीम के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हूं. जो नतीजा हमें मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिला है वो बेहद खुशी देने वाला है. बता दें कि मुंबई इंडियंस को मात देने के बाद LSG के 15 प्वाइंट्स हो गए हैं. LSG फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है और उसके प्लेऑफ में खेलने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ गई है.