automobile

MG Motor : MG MOTOR ने लांच की ब्लैक थीम के साथ गजब की SUV,जानिए कीमत

यूँ तो प्रत्येक कार कम्पनी एक से एक बढ़कर शानदार मॉडल और शानदार फीचर के साथ गाड़ियां लॉन्च कर रहीं हैं ऐसी कड़ी में भी MG हेक्टर ने भी शानदार फीचर के साथ SUV लॉन्च की है

एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India)

MG Motor बुधवार को ₹14,47,800 (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर अपनी एस्टर एसयूवी का ब्लैकस्टॉर्म वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत ₹15,76,800 (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

 

Read More All Models

MG Motor यह खास वैरिएंट एसयूवी बाहरी और केबिन के अंदर एक ऑल-ब्लैक थीम के साथ आती है,

जो एमजी ग्लोस्टर ब्लैकस्टॉर्म वैरिएंट की तरह है। हालांकि, एमजी एस्टर के मानक वैरिएंट और इस खास वैरिएंट मॉडल के बीच केवल कॉस्मेटिक बदलाव तक ही सीमित है, क्योंकि इस खास वैरिएंट एसयूवी के मैकेनिज्म पुराने मॉडल की तरह ही हैं।

त्योहारी सीजन से ठीक पहले इस खास वैरिएंट मॉडल के लॉन्च के साथ एमजी को बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद है। डिजाइन के संदर्भ में एमजी एस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन एक ऑल-ब्लैक थीम के साथ आता है। इसका एक्सटीरियर कलर स्टाररी ब्लैक है, जिसके साथ कई जगहों पर पर क्रोम गार्निशिंग की गई है, जो प्रीमियम लुक को बढ़ाता है।

 

MG Motor दोनों तरफ फ्रंट फेंडर जैसे विभिन्न स्थानों पर ब्लैक एडिशन बैज हैं,

जो इस मॉडल को एस्टर के मानक वैरिएंट से खास बनाते हैं। लिमिटेड एडिशन एस्टर ब्लैकस्टॉर्म में पैनोरमिक सनरूफ, ऑल-ब्लैक हनीकॉम्ब पैटर्न ग्रिल, रेड फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स के साथ ब्लैक अलॉय व्हील, ब्लैक फिनिश हेडलैंप, ग्लॉसी ब्लैक डोर गार्निश और ब्लैक फिनिश रूफ रेल्स मिलते हैं।

 

 

 

 

MG Motor केबिन के अंदर ब्लैक थीम मिलती है।

इसमें रेड स्टेच के साथ टक्सेडो ब्लैक अपहोल्स्ट्री, संगरिया रेड-थीम वाले एसी वेंट, एक ऑल-ब्लैक फ्लोर कंसोल और स्टीयरिंग व्हील और डोर ट्रिम्स पर रेड स्ट्रेच मिलते हैं। एसयूवी जेबीएल स्पीकर के साथ भी आती है, जहां ये कॉस्मेटिक बदलाव कार के लुक अपील को बढ़ाते हैं।

वहीं, मैकेनिकल मोर्चे पर एसयूवी वैसी ही रहती है। 6-स्पीड मैनुअल और CVT दोनों ऑप्शन में उपलब्ध एसयूवी कार के मानक वैरिएंट के समान 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है।

 

 

PM Kisan

MG Motor  के उप प्रबंध निदेशक ने क्या कहा?

एमजी एस्टर के लॉन्च पर बोलते हुए एमजी मोटर इंडिया के उप प्रबंध निदेशक गौरव गुप्ता ने कहा कि एस्टोर का ब्लैकस्टॉर्म वैरिएंट एक बोल्ड और खास डिजाइन के साथ प्रीमियम फिनिश के साथ आता है।

 

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu (Editor in chief)Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button