संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में हरियाली तीज पर्व के उपलक्ष्य में मेंहदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में हरियाली तीज पर्व के उपलक्ष्य में मेंहदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन सहसवानl संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में हरियाली तीज पर्व…

577718b9-e14d-49d6-bbce-969180c4b9c9

संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में हरियाली तीज पर्व के उपलक्ष्य में मेंहदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सहसवानl संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में हरियाली तीज पर्व के उपलक्ष्य में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता को अनुमति देते हुए प्राचार्य डॉ. गुरुदीप सिंह उप्पल ने कहा प्रतियोगितायें व्यक्ति के व्यक्तित्व का विकास करती हैं।समय समय पर प्रतियोगिता आयोजित होने से विद्यार्थियों की प्रतिभा निकल कर आती हैं।

5b2cf1d1-9698-4c73-8f06-179b988819c1

सांस्कृतिक समिति में डॉ. रजनी गुप्ता, डॉ. नीति सक्सेना, डॉ. शुभ्रा शुक्ला , डॉ. पारुल अग्रवाल, डॉ. शुभ्रा माहेश्वरी ने छात्राओं के द्वारा लगाई मेंहदी की प्रशंसा की।

A41fefcc-2822-409f-8ca7-779ec7dd1d3b

निर्णायक मंडल में डॉ. सौरभ नागर, डॉ. नवीन, डॉ . सुरजीत सिंह मौर्य, डॉ .आलोक दीक्षित व डॉ. ब्रह्मस्वरूप रहे।
प्रतियोगिता में मेघा, शगुन,विभा सक्सेना, आयुषी , रिद्धी माहेश्वरी,सिद्धी माहेश्वरी,शीतल,रिमझिम, सृष्टि ,अर्चना आदि ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभागिता की। छात्राओं को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया।रिपोर्ट-एस.पी सैनी

03dc5510-2d91-474b-b53b-637bac69ce64

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *