अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडपंजाबहरियाणाझारखण्डऑटोमोबाइलगैजेट्सखेलनौकरी और करियरमनोरंजनराशिफलव्यवसायअपराध

---Advertisement---

Maruti Suzuki Tour H1 हुई दमदार इंजन और धांसू फीचर्स के साथ, जानिए

On: June 15, 2023 8:29 PM
Follow Us:
---Advertisement---

Maruti Suzuki : हर कार कंपनी अपने आपको आगे रखने के लिए एक से बढ़कर एक कार लांच करती रहती है तो वहीँ दूसरी ओर आपको बतादें कि Alto 800 की खलती कमी पूरी करेंगी Maruti Suzuki Tour H1, 34kmpl माइलेज के साथ करेंगी एकछत्र राज।

Maruti Suzuki का ऑटोमोबा अलग ही दबदबा है यह न केवल प्राइवेट व्हीकल सेग्मेंट में मशहूर है बल्कि कमर्शियल व्हीकल सेग्मेंट में भी कंपनी एक से बढ़कर एक किफायती वाहनों को पेश करती है। अब मारुति सुजुकी ने फ्लीट सेग्मेंट में अपनी नई कार Maruti Tour H1 को लॉन्च किया है।

 

Maruti Suzuki

 

जानिए कैसा है Maruti Suzuki Tour H1 का पावरट्रेन और इंजन

अगर हम इसके इंजन की बात करें तो Maruti Tour H1 पेट्रोल में 1.0L, K-Series, Dualjet, Dual VVT नैचुरली एस्पिरेटेड मोटर का उपयोग किया गया है जो 5500rpm पर 65bhp और 3500rpm पर 89Nm के लिए काफी है. यह वही गैसोलीन मोटर है जो Alto K10 को पावर देती है. सीएनजी मॉडल में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ समान पेट्रोल इंजन है. यह 55bhp की पीक पावर और 82.1Nm का टार्क डिलीवर करता है.

vedio:बिकिनी पहन नोरा फतेही ने समंदर किनारे डांस के दौरान पार की सारी हदें

Maruti Suzuki

जानिए कैसा है Maruti Suzuki Tour H1 का माइलेज

अगर हम इसके माइलेज की बात करे तो नए एंट्री-लेवल फ्लीट हैचबैक में पेट्रोल इंजन के साथ 24.60 किमी/लीटर का माइलेज देने का दावा किया गया है. इसका सीएनजी संस्करण 34.46km/kg की फ्यूल इकॉनमी ऑफर करता है. इसकी मैक्सिमम स्पीड 80kmpl है.

 

मारुति टूर एच1 की स्टैंडर्ड सेफ्टी किट में डुअल एयरबैग, एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), ईबीडी (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन), लोड लिमिटर्स के साथ फ्रंट सीट बेल्ट और प्री-टेंशनर, सीट बेल्ट वॉर्निंग और फ्रंट और रिमाइंडर दोनों शामिल हैं.

 

चलिए जानते है Maruti Tour H1 के फीचर्स

अगर हम इसके फीचर्स की बात करें तो पीछे रहने वाले, रिवर्स पार्किंग सेंसर और इंजन इम्मोबिलाइज़र जैसे फीचर्स इस कार में है. एंट्री-लेवल कमर्शियल हैच को तीन कलर स्कीम में पेश किया जा रहा है, जैसे कि मेटैलिक ग्रेनाइट ग्रे, मेटालिक सिल्की सिल्वर और आर्कटिक व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

bulandshahr news

जानिए Maruti Tour H1 की कीमत

कीमत की बात करे तो यह एंट्री लेवल कमर्शियल हैचबैक पेट्रोल और सीएनजी वर्जन में उपलब्ध है. इस कार की कीमत 4.80 लाख रुपये से शुरू है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 5.70 लाख रुपये है. जो की Alto 800 के कीमत जैसे ही इसकी कीमत है. इस कार का सीएनजी वर्जन पेट्रोल मॉडल की तुलना में 91,000 रुपये महंगी है. ये कीमतें एक्स-शोरूम प्राइस है.

Aman Kumar Siddhu

He has 19 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply