तलाकशुदा पत्नी से शादी करना पड़ा महंगा..
पूर्व पति ने आधा दर्जन लोगों के साथ पति से की मारपीट गाली गलौज।
आइजीआरएस पोर्टल पर पीड़ित ने की शिकायत पुलिस ने किया मामला दर्ज।
बदायूं।थाना फैजगंज बेहटा में ऐसा ही एक दिलचस्प मामला दर्ज हुआ है जहां पति ने पूर्व तलाकशुदा महिला से कोर्ट मैरिज कर ली कोर्ट मैरिज के उपरांत पूर्व पति ने कोर्ट मैरिज को अवैध बताते हुए गाली गलौज करते हुए जमकर मारपीट की जब उपरोक्त रिपोर्ट लिखाने थाने में गया तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो पीड़ित ने आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायत करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की।जिस पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
मामले की जांच उपनिरीक्षक जगवीर सिंह को सौंपी गई है।थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के ग्राम भोजपुर विकासखंड आशफपुर निवासी ताराचंद ने आइजीआरएस पर की गई शिकायत में बताया कि उसने तलाकशुदा पत्नी से कोर्ट मैरिज की है कोर्ट मैरिज से पूर्व पत्नी अपने पहले पति से कोर्ट द्वारा तलाक ले चुकी है।इस बात से रुष्ट होकर पहले पति ने अपने कई साथियों के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा जान से मार देने की धमकी दी मामले की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए मैं थाना फैजगंज बेहटा गया तो पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया ताराचंद द्वारा आईजीआरएस पर की गई शिकायत के उपरांत थाना फैजगंज बेहटा पुलिस ने खेमपाल रामनिवास अखिलेश आदि के विरुद्ध मामला धारा 323/506 में दर्ज कर लिया।
रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)