विवाहिता की हत्या..पति ने दिया वारदात को अंजाम…खेत में फेंका शव, कार छोड़कर हुआ फरार

विवाहिता की हत्या..पति ने दिया वारदात को अंजाम…खेत में फेंका विवाहिता का शव, कार छोड़कर हुआ फरार मायके पक्ष ने लगाया पति पर विवाहिता की…

Sdsdsds

विवाहिता की हत्या..पति ने दिया वारदात को अंजाम…खेत में फेंका विवाहिता का शव, कार छोड़कर हुआ फरार

मायके पक्ष ने लगाया पति पर विवाहिता की हत्या करने का आरोप,जांच में जुटी पुलिस

बदायूं।बिनावर थाना क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात हुई है। गांव वृंदावन में 25 वर्षीय विवाहिता मीरा की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। मंगलवार को उसका शव चरी के खेत में मिला, जिससे सनसनी फैल गई। विवाहिता की पहचान मिटाने के लिए ज्वलनशील पदार्थ से चेहरा जलाया गया।मायकेवालों का आरोप है कि विवाहिता की हत्या उसके पति आकाश ने की है। वह रविवार रात गांव आया था। विवाहिता को कॉल करके गांव के बाहर बुलाया। फिर उसकी हत्या करके मौके से भाग गया।पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

गांव वृंदावन निवासी मीरा पुत्री अजुद्दी की शादी करीब एक साल पहले बिसौली के दिसौलीगंज निवासी आकाश उर्फ रोनी के साथ हुई थी। मीरा के मायकेवालों का कहना है कि करीब छह दिन पहले आकाश मीरा को उसके मायके छोड़ गया था। रविवार रात मीरा के मायके में कुछ आयोजन चल रहा था। उसी दौरान आकाश उसके गांव आया और उसे कॉल करके गांव के बाहर बुलाया। काफी देर तक मीरा उसके साथ रही।

कार और मोबाइल छोड़कर आरोपी फरार :-आरोप है कि आकाश ने उसकी हत्या कर दी और शव को चरी के खेत में डालकर चला गया। जब मीरा घर नहीं आई तो परिवारवालों ने उसे तलाश किया। सोमवार को उसके मायके वाले दिसौलीगंज पहुंचे और मीरा के लापता होने के बारे में जानकारी की लेकिन उसके ससुरालवालों ने इससे अनभिज्ञता जताई। शाम को आकाश ससुराल आया था। रात को अपनी कार और मोबाइल छोड़कर भाग गया।

आज मंगलवार सुबह गांव के जमुनाप्रसाद अपने खेत में चरी काटने गए। तब मीरा का शव पड़ा देखा। इसकी सूचना पर एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह, एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव और थाना पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इसमें आकाश के बड़े भाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अभी उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी आकाश की तलाश में पुलिस जुटी है।समर इंडिया.. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *