fbpx

सीएम मनोहर लाल ने हरियाणा को 4200 करोड़ की सौगात दी, 392 प्रोजेक्ट का उद्घाटन और 679 प्रोजेक्ट का शिलान्यास

पंचकूला: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज हरियाणावासियों को आज 4200 करोड़ रुपए की परियोजना की सौगात दी. परियोजना का ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास पंचकूला सेक्टर-5 स्थित इंद्रधनुष ऑडिटोरियम से किया गया.

 

 

 

 

 

4200 करोड़ रुपए की परियोजना: आचार संहिता लगने से पहले मुख्यमंत्री हरियाणा की जनता को आज कुल 4200 करोड़ रुपए की परियोजनाओं और योजनाओं की सौगात दी. इनमें 3600 करोड़ की परियोजनाएं और 600 करोड़ की `हैप्पी'(HAPPY) योजना शामिल हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इनका ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास पंचकूला सेक्टर-5 स्थित इंद्रधनुष ऑडिटोरियम से किया.

 

 

 

 

करोड़ों के प्रोजेक्ट का उद्घाटन-शिलान्यास: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी 22 जिलों में 938 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 392 प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया. साथ ही इन 22 जिलों के 2684 करोड़ रुपए से अधिक लागत के 679 प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी किया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा ने अंत्योदय परिवार परिवहन योजना को भी लॉन्च किेया. 114 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुई महेंद्रगढ़ में सिंचाई योजना का उद्घाटन भी किया गया. इसके अलावा 112 करोड़ की लागत से चरखी-दादरी में शुरू की गई सिंचाई योजना का भी उद्घाटन किया. 100 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली फतेहाबाद जेल और पंचकुला में 87 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जाने वाले ट्रांसपोर्ट भवन की आधारशिला भी रखी गयी.

 

 

 

एक्सप्रेस-वे की आधारशिला: मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंचकूला से ही बल्लभगढ़ मोहना रोड पर पीडब्ल्यूडी की परियोजना, 214 करोड़ रुपए की लागत से फरीदाबाद में दिल्ली-आगरा और दिल्ली वडोदरा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला भी रखी. मुख्यमंत्री करनाल में 127 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले खालसा चौक से हरियाणा नर्सिंग होम तक के फ्लाईओवर की आधारशिला भी रखी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज रेवाड़ी को भी 152 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. मुख्यमंत्री रेवाड़ी सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में इन विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास वर्चुअल माध्यम किया.

 

 

 

 

पंजाब से ज्यादा हरियाणा में विकास: इस मौके पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि “अमृतकाल के इस वर्ष में देश विकसित होगा और हरियाणा भी विकसित प्रदेशों में आएगा. प्रदेश में सभी क्षेत्रों को मजबूत बनाने के लिए काम किया गया है. हरियाणा में 14 लाख परिवार गरीबी रेखा से बाहर आए हैं. प्रदेश सरकार का ध्येय हर परिवार की आय बढ़ाना है. प्रदेश सरकार ने वृद्धि बोर्ड बनाया है, ताकि कम आय वालों से बातचीत कर उनके कौशल को बढ़ाया जा सके”. मुख्यमंत्री ने हरियाणा की पंजाब से तुलना करते हुए कहा कि “पंजाब और हरियाणा का प्रगति मीटर एकसाथ शुरू हुआ था लेकिन हरियाणा कहीं आगे निकल चुका है, पंजाब के लोग भी ऐसा मानते हैं”. मुख्यमंत्री ने पंचकूला में मेट्रो का संचालन जल्द किए जाने की भी बात कही.

 

Leave a Comment