fbpx

बिहार के यूट्यूबर manish kashyap की गाड़ी का चंडीगढ़ पुलिस ने चालान काटा

manish kashyap की गाड़ी पर ब्लैक फिल्म लगी हुई थी। इसलिए यूटी ट्रैफिक पुलिस ने यूट्यूबर की गाड़ी का चालान काट दिया। उन्होंने पुलिस की इस कार्रवाई का एक वीडियो भी बनाया है। वीडियो में वह पुलिस पर नियमों के खिलाफ चालान करने का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चंडीगढ़ पुलिस दूसरे राज्य का नंबर देखकर चालान काटती है।

 

panjab:4.60 लाख ट्यूबवेल पर 8.31 लाख पौधे लगाए गए

manish kashyap ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है।

वीडियो में मनीष और उनके एक साथी पुलिस को बता रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट के नियमों के खिलाफ जाकर आप गाड़ी का चालान काट रहे हैं। वहींए पुलिस कह रही है कि गाड़ी में ब्लैक फिल्म चंडीगढ़ में अलाउड नहीं है। इसलिए उनका चालान काटा गया है।
विज्ञापन

 

 

 

वीडियो में manish kashyap और उनके एक अन्य साथी चंडीगढ़ पुलिस को बता रहे हैं

पुलिस कर्मचारी सुप्रीम कोर्ट के नियमों के खिलाफ जाकर उनकी गाड़ी का चालान काट रहे हैं। नियमों के अनुसार गाड़ी पर 70 प्रतिशत पारदर्शिता वाली ब्लैक फिल्म लगाई जा सकती है। उनकी गाड़ी में भी जो ब्लैक फिल्म लगी है वह भी 70 ट्रांसपरेंट है और यह ब्लैक फिल्म उन्होंने नहीं लगाई हैए जबकि यह कंपनी फिटेड है। उन्होंने पुलिस को कहा कि अगर चालान करना है तो कंपनी का किजिए।

manish kashyap ने आरोप लगाया कि बताने के बावजूद चंडीगढ़ पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी और उनकी गाड़ी का 500 रुपये का चालान काट दिया। चंडीगढ़ पुलिस बाहर की गाड़ियां देखकर रोक लेती है। इसके बाद किसी की नहीं सुनती और अपने नियम और कायदे बताकर चालान काट दिया जाता है।

Leave a Comment