Maharashtra elections: वोटिंग से पहले उद्धव का सीएम पद पर दावा, MVA में बढ़ सकता है विवाद

Maharashtra elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की तारीख में अब एक हफ्ते से भी कम समय बचा हुआ है। ऐसे में सभी राजनीतिक…

Maharashtra

Maharashtra elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की तारीख में अब एक हफ्ते से भी कम समय बचा हुआ है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत लगाकर चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। हालांकि, वोटिंग से ठीक पहले महाविकास अघाड़ी के दल शिवसेना यूबीटी ने बड़ा राजीनितक कदम उठाया है। शिवसेना (UBT) ने मुख्यमंत्री पद पर दावा ठोक दिया है। माना जा रहा है कि उद्धव ठाकरे की पार्टी के इस कदम से महाविकास अघाड़ी में विवाद और ज्यादा गहरा हो सकता है।

 

 

Maharashtra elections : दरअसल, सामना अखबार में आज शिवसेना (UBT) की तरफ से एक विज्ञापन दिया गया है। इस विज्ञापन में लिखा है- मशाल आएगा, महाराष्ट्र में कुटुंब प्रमुख का नेतृत्व आएगा। शिवसेना (यूबीटी) उद्धव ठाकरे का प्रचार कुटुंब प्रमुख यानी परिवार के प्रमुख के तौर पर लगातार कर रही है। महाराष्ट्र में मतदान के हफ्ते भर पहले ठाकरे सेना की तरफ से आधिकारिक तौर पर मुख्यमंत्री पद पर दावा ठोक देने से MVA में विवाद हो सकता है।

 

Maharashtra elections : दूसरी ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा है। सोमवार को एक चुनावी जनसभा के दौरान शिंदे ने उद्धव पर तंज कसते हुए कहा कि शिवसेना (यूबीटी) का चुनाव चिह्न ‘मशाल’ तो बस घरों में आग लगाने का काम कर रही है। इसके साथ ही शिंदे ने मुस्लिम वोट बैंक का भी जिक्र किया और कहा कि उनके पक्ष में बढ़ रहा मुस्लिम वोट जल्द ही बिखर जाएगा।

 

कब हैं चुनाव?
महाराष्ट्र में आगामी 20 नवंबर की तारीख को सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण वोटिंग होगी। वहीं, 23 नवंबर को चुनाव के परिणाम सामने आएंगे।

 

चुनाव की अधिसूचना जारी होने की तारीख- 22.10.2024 (मंगलवार)
नामांकन करने की अंतिम तारीख- 29.10.2024 (मंगलवार)
नामांकन की जांच की तारीख- 30.10.2024 (बुधवार)
उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख- 04.11.2024 (सोमवार)
मतदान की तारीख- 20.11.2024 (बुधवार)
मतगणना की तारीख- 23.11.2024 (शनिवार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *