प्रयागराज। Maha Kumbh मेला क्षेत्र में एक बार फिर भीषण आग लगने की खबर आई है। सेक्टर 18-19 में लगी आग ने कई पंडालों को राख में तब्दील कर दिया। हादसा शास्त्री ब्रिज के नीचे श्रीराम चरित मानस सेवा प्रवचन मंडल के शिविर में हुआ, जहां से पहले ही सभी लोग निकल चुके थे। आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया, जिसमें कई टेंट, कुर्सियां और खाने-पीने का सामान जलकर खाक हो गए। नोटों से भरे बैग भी स्वाहा : शिविर में तीन बैगों में रखे गए लाखों रुपये भी जलकर राख हो गए। हालांकि, अभी तक आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। भीड़भाड़ और संकरी गलियों की वजह से दमकल की गाड़ियों के पहुंचने में देरी हुई, जिससे आग और विकराल हो गई।
Maha Kumbh में श्रद्धालुओं का होगा हरियाली से स्वागत
Maha Kumbh 28 दिनों में चौथी बार आग का प्रकोप
महाकुंभ में आगजनी की यह 28 दिनों में चौथी घटना है, जिससे सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं—19 जनवरी : सेक्टर-19 में गीता प्रेस कैंप में आग लगी, 180 कॉटेज जलकर खाक हो गए।30 जनवरी : सेक्टर-22 में 15 टेंट जलकर नष्ट हो गए।7 फरवरी : सेक्टर-18 में शंकराचार्य मार्ग पर आग लगी, 22 पंडाल स्वाहा हो गए।
Maha Kumbh प्रशासन पर उठे सवाल
महाकुंभ मेले में बार-बार हो रही आगजनी की घटनाओं ने सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। धार्मिक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और अस्थायी निर्माणों के चलते आग का खतरा लगातार बना हुआ है। ऐसे में, यह सवाल उठना लाज़मी है कि क्या सुरक्षा मानकों की अनदेखी हो रही है? और क्या प्रशासन कोई ठोस कदम उठाएगा या इसी तरह हादसे होते रहेंगे?
राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन अब ज़रूरत है कि सुरक्षा मानकों को और मजबूत किया जाए, ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों।