Madhya Pradesh :खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा है कि आम जनता की सुविधा के लिए प्रदेश के हर ग्राम पंचायत में राशन दुकानें खोली जायेंगी। जिन 311 पंचायतों में राशन की दुकानें अभी संचालित नहीं है, उन ग्राम पंचायतों में उन्होंने अधिकारियों को राशन दुकान अतिशीघ्र खोलने के निर्देश दिये। मंत्री श्री राजपूत ने प्रतिमाह वितरित होने वाला राशन समय-सीमा में पहुंचाने एवं मानक गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
श्री राजपूत ने मंत्रालय में खाद्य विभाग, नागरिक आपूर्ति निगम, Madhya Pradesh वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन एवं नाप-तौल विभाग के अधिकारियों के साथ विभाग की गतिविधियों की समीक्षा की। madhya Pradesh Khelo India Youth Games-2023 चैन्नई में आज मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
मंत्री श्री राजपूत ने गेहूं उपार्जन से जुड़े सभी कार्य समय पर पूरा करने एवं उपार्जन नीति जारी करने के निर्देश दिये। श्री राजपूत ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपार्जन कार्य के दौरान गेहूं की गुणवत्ता अच्छी हो सके, इसके लिये सभी समितियों एवं खरीदी केन्द्रों पर पंखा झरना इत्यादि आवश्यक व्यवस्थाएँ अनिवार्य रूप से रखी जायें।
Madhya Pradeshमुख्यमंत्री करेंगे संयुक्त भवन का शिलान्यास
समीक्षा बैठक में मंत्री श्री राजपूत ने खाद्य विभाग का संयुक्त रूप से निर्माण होने वाले भवन का शिलान्यास मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से यथाशीघ्र कराये जाने के निर्देश दिये। Official Webside
Madhya Pradeshनिलंबित राशन की दुकान के स्थान पर ही होगा अटैच दुकान का संचालन
मंत्री श्री राजपूत ने निर्देश दिये कि किसी कारण से राशन दुकान को निलंबित करने की स्थिति में इस राशन दुकान को समीप स्थित राशन दुकान से अटैच किया जाता है, तो आम लोगों को असुविधा से बचाने के लिए अटैच राशन की दुकान का संचालन निलंबित राशन की दुकान पर ही अस्थाई रूप से करने के आदेश जारी करें। बैठक में अपर मुख्य सचिव खाद्य श्रीमती स्मि़ता भारद्वाज, खा़द्य संचालक श्री तरूण पिथौड़े, सदस्य सचिव खाद्य आयोग श्री शोभित जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com