Madhya Pradesh:2047 तक भारत को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने का संकल्प लें -राज्यपाल श्री पटेल

Madhya Pradesh: राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल नागरिकों को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने का संकल्प दिलवाया। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ने…

Madhya Pradesh
Madhya Pradesh: राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल नागरिकों को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने का संकल्प दिलवाया। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ने और देश की एकता को और ज्यादा सुदृढ़ बनाने और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने में जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभायें। राज्यपाल रविवार को उज्जैन की जनपद पंचायत घट्टिया की ग्राम पंचायत सोढंग में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए। 

 

 

Madhya Pradesh राज्यपाल ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लगाए गए

Madhya Pradesh शिविर में विभिन्न कारणों से छूट गए पात्र लोगों को पंजीकृत भी किया जा रहा है। इस प्रकार की यात्रा पहले कभी नहीं निकाली गई। केंद्र की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर और सशक्त बन रही हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं की चिंता करते हुए उज्ज्वला योजना शुरू की। आयुष्मान योजना के माध्यम से गरीबों के उपचार का खर्च उठा रही है। आजीविका मिशन के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं।

राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि जो कभी भी जीवन में पक्का मकान नहीं बना सकते थे, प्रधानमंत्री ने उनके सिर पर पक्की छत का प्रबंध किया है। देश की जनता का आशीर्वाद निरंतर प्रधानमंत्री को मिल रहा है। उन्होने कहा कि सभी के प्रयासों से भारत विश्व गुरु बनेगा।

mp Official Webside

Madhya Pradesh सरकार ने सभी वर्गों का ध्यान रखा

Madhya Pradesh सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है कि शासन की सभी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिले और कोई भी हितग्राही शासकीय योजनाओं से वंचित न रहे। उन्होने कहा कि कोरोना के कठिन काल में भी सरकार ने सभी वर्गों का ध्यान रखा। गरीब वर्ग के लोगों को निशुल्क अनाज वितरण किया गया। साथ ही सभी को निःशुल्क वैक्सीन भी उपलब्ध कराई गई। राजस्व विभाग के अंतर्गत बटांकन व सीमांकन से संबंधित प्रकरणों का निराकरण भी शीघ्रता से किया जाएगा।

Madhya Pradesh घट्टिया के विधायक श्री सतीश मालवीय ने राज्यपाल को तुलसी का पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया। ग्राम सोढंग के शासकीय माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात मेरी कहानी-मेरी जुबानी के अंतर्गत शासकीय योजनाओं से लाभान्वित हुए हितग्राहियों ने अपने अनुभव साझा किये

Government of Madhya Pradesh (M.P.):मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में बहनों के खातों में 10 जनवरी को राशि होगी जमा

Madhya Pradesh  मिल गई पक्की छत

Madhya Pradesh हितग्राही दिनेश पिता गंगाराम ने बताया कि पहले में कच्चे मकान में रहा करते थे, जिससे उनके परिवार को बहुत असुविधा होती थी। पीएम आवास योजना के माध्यम से उनके सिर पर पक्की छत आई है। मां को वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त हो रही है। बालक का आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत उपचार इंदौर में हुआ। गरीबों के लिए इतनी सारी कल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद । 

एक अन्य हितग्राही सुशीला ने बताया कि उन्हें उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन प्राप्त हुआ है। पहले बहुत परेशानी होती थी। अब गैस कनेक्शन आने के बाद कम समय में उनका भोजन बनकर तैयार हो जाता है। अन्य कार्यों के लिए काफी समय मिलता है।

हितग्राही सपना चौहान ने बताया कि आजीविका मिशन के अंतर्गत उनका शिवशक्ति स्वसहायता समूह है। इससे कई महिलाओं को रोजगार मिल रहा है। साथ ही गांव की अन्य महिलाओं को उज्ज्वला योजना, गरीब कल्याण और आयुष्मान योजना का लाभ मिल रहा है। आजीविका मिशन से जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। हितग्राही सीमा राठौर ने बताया कि उनके गांव में शासन की सभी योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है। शौचालय निर्माण हुए हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद।

Madhya Pradesh ग्राम सोढंग में सरपंच श्रीमती धापूबाई को जल जीवन मिशन के अंतर्गत शत-प्रतिशत नल कनेक्शन गांव में किए जाने पर अभिनंदन पत्र वितरित किया गया। इसके अतिरिक्त मॉडल ओडीएफ का प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का प्रमाण पत्र, शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का प्रमाण पत्र, ब्लड प्रेशर की शत-प्रतिशत स्क्रीनिंग करने पर विधायक घट्टिया श्री सतीश मालवीय को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया।

अटल ज्योति योजना के अंतर्गत हितग्राही मांगीलाल को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। आजीविका मिशन के अंतर्गत स्व-सहायता समूह को चेक प्रदान किया गया। नवीन आयुष्मान कार्ड श्री भंवर सिंह को प्रदान किया गया।

Madhya Pradesh प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत श्री प्रभुलाल कछावा को 9 लाख 80 हजार रुपए का चेक, पीएमएफएमई योजना के अंतर्गत हितग्राही सेवाराम को 4 लाख 86 हजार रुपए का चेक, कक्षा पांचवी की छात्रा खुशी को और शानू सूर्यवंशी को परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्रमाण पत्र और गांव के आकाश पिता राधेश्याम को साइकिल रेस में राज्य स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने पर पुरस्कार प्रदान किया गया। एनआरएलएम योजना के अंतर्गत श्रीमती ललिता राठी को साड़ी के उद्योग के लिए 3 लाख रुपए का चेक वितरित किया गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला कुंवर, उपाध्यक्ष श्रीमती शिवानी कुंवर, श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला, सीईओ जिला पंचायत श्री मृणाल मीना, एसडीएम घट्टिया, अन्य अधिकारीगण तथा गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.संदीप नाडकर्णी ने किया। घट्टिया के विधायक श्री सतीश मालवीय ने आभार प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *