मतदाता जागरूकता वाॅकाथन से किया मतदाताओं को जागरुक

मतदाता जागरूकता वाॅकाथन से किया मतदाताओं को जागरुक बदायूँ। युवा कल्याण एवं प्रा0र0द0 विभाग बदायूॅ के तत्वाधान में पी0आर0डी0 स्वंय सेवकों के द्धारा मंगलवार सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता …

Read more

मतदाता जागरूकता वाॅकाथन से किया मतदाताओं को जागरुक

बदायूँ। युवा कल्याण एवं प्रा0र0द0 विभाग बदायूॅ के तत्वाधान में पी0आर0डी0 स्वंय सेवकों के द्धारा मंगलवार सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) अंतगर्त लोकसभा सामान्य निर्वाचन वर्ष 2024 को सकुशल, पारदर्शिता पूर्ण सम्पन्न कराने का मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिये मतदाता जागरूकता वाॅकाथन का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता वाॅकाथन की शुरूआत विकास भवन से मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार द्धारा हरी झण्डी दिखाकर की गयी।

मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया गया कि वोट देना सभी का संवैधानिक अधिकार है तथा हम सभी को मतदान करना चाहिये। मतदाता जागरूकता वाॅकाथन विकास भवन से डी0एम0 चौराहा से होते हुये सन्तोष सिंह तिराहे से ओवर ब्रिज से पुलिस लाईन चैराहा से रोडवेज से लाबेला चैक से गोपी चैक से नूरी चैक से होते हुये कलैक्ट्रेट बदायूॅ पहुंची। कलैक्ट्रेट में ए0डी0एम0 प्रशासन रेनू सिंह एवं उपजिलाधिकारी मोेहित कुमार द्वारा मतदाता जागरूकता वाॅकाथन को मतदान करने की शपथ दिलाई और सभी को अधिक से अधिक मतदान करने के लियमतदाता जागरूकता वाॅकाथन का संचालन जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी हरिप्रेम द्वारा किया गया। मतदाता जागरूकता वाॅकाथन में क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी विशाल पाल, रंजीत सिंह, कान्ति प्रसाद, मनोज कुमार, नितिन कुमार, नरेन्द्र कुमार, अनुज कुमार सागर, विकास नारायण शर्मा, हिम्मत सिंह तथा सरवर अली, डाॅ0 पंकज कुमार, दिनेश पाल का पूर्ण सहयोग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *