Lucknow पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर “कमला रत्न अवार्ड 2024 ‘ का आयोजन “कमलापुरम’ लखनऊ में किया जाएगा

Lucknowपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर “कमला रत्न अवार्ड 2024 ‘ का आयोजन “कमलापुरम’ लखनऊ में किया जाएगा। जिसके मुख्य अतिथि होगें –…

Lucknow पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर "कमला रत्न अवार्ड 2024 ' का आयोजन "कमलापुरम' लखनऊ में किया जाएगा

Lucknowपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर “कमला रत्न अवार्ड 2024 ‘ का आयोजन “कमलापुरम’ लखनऊ में किया जाएगा। जिसके मुख्य अतिथि होगें – गिरजा शंकर अग्रवाल

Lucknow समाचार – कमला प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश श्रीवास्तव जी अकेला ने बताया कि कमला प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ जो कि एक आईo एसo ओo 9001:2015 प्रमाणित कम्पनी और कमला फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में 9th “कमला रत्न सम्मान समारोह 2024” का आयोजन

Lucknow स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के शुभावासर पर

श्रीमती स्व .कमला श्रीवास्तव जी के पुण्य स्मृति में 02 अक्टूबर 2024 को कमलापुरम, आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मान समारोह को अति सुन्दर बनाने के लिए महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आयोजक, निर्माता , निर्देशक एवम लेखक श्री गिरजा शंकर अग्रवाल जी मुख्य आतिथ्य स्वीकार किया है ।

ओइएल हाउस (oel house lucknow) का रहस्य जहां आज भी लोग जाने से डरते हैं

Lucknow यह कमला परिवार के लिए गौरव की बात है।

श्री अग्रवाल जी द्वारा कलाकारों, समाजसेवियों एवं पत्रकारों को सम्मानित करेंगे । इसी के साथ ही अवधी भाषा की दूसरी फीचर फिल्म “अधूरा सफर” का मुहूर्त भी अपने कर कमलों से सम्पादित कर कमला परिवार को अपना प्यार स्नेह और आशीर्वाद प्रदान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *