हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन शुरू: गुरुग्राम से बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने भरा पर्चा

Lok Sabha elections in Haryana Candidates : हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए से नामांकन की प्रोसेस शुरू हो चुकी है. चुनाव लड़ने के लिए…

लोकसभा (2)

Lok Sabha elections in Haryana Candidates : हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए से नामांकन की प्रोसेस शुरू हो चुकी है. चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार आज से 6 मई तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. साथ ही उम्मीदवार चाहे तो वे ऑनलाइन भी अपना पर्चा दाखिल कर सकेंगे. आज हरियाणा से पहला नामांकन दाखिल भी हो गया है. गुरुग्राम से बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने आज अपना पर्चा दाखिल कर दिया है. इस दौरान हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहे. नायब सिंह सैनी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी अमेठी से हार कर वायनाड गए लेकिन अब उनको वायनाड में भी डर लगने लगा है.

 

 

चंडीगढ़ : लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा में 25 मई को छठे चरण में मतदान होना है. वहीं 4 जून को मतगणना के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे. इससे पहले चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. पीठासीन अधिकारी ने नामांकन शुरू करने से पहले सुबह 11 बजे सार्वजनिक सूचना जारी की. वहीं गुरुग्राम से बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन दाखिल करने के बाद राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम के सिविल लाइंस में एक जनसभा की जिसमें प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी मौजूद रहें.

 

 

गुरुग्राम से राव इंद्रजीत सिंह ने भरा पर्चा : सीएम की मौजूदगी में ही राव इंद्रजीत सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान हरियाणा भाजपा के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहें. राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को देखते हुए बीजेपी प्रदेश में 10 की 10 सीटों पर कमल खिलाने वाली है. प्रदेश की जनता एक बार फिर विकास के लिए अपनी मुहर लगाने को तैयार है. आपको बता दें कि बीजेपी ने राव इंद्रजीत सिंह पर लगातार तीसरी बार भरोसा जताते हुए उन्हें प्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण सीट गुरुग्राम लोकसभा से अपना प्रत्याशी बनाया है. वही जनसभा को संबोधित करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी अमेठी से हार कर वायनाड गए लेकिन अब उनको वायनाड में भी डर लगने लगा है.

लोकसभा (1)
लोकसभा (1)

 

 

 

 

6 मई तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे : हरियाणा की सभी 10 सीटों के लिए बीजेपी, कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों के लोकसभा प्रत्याशी आज से 6 मई तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. वहीं उम्मीदवारों के नामांकन फॉर्म की जांच 7 मई को की जाएगी और 9 मई तक उम्मीदवार अपने नामांकन फॉर्म वापस ले सकेंगे. कैंडिडेट्स ऑनलाइन भी नामांकन कर सकेंगे. अगर कोई ऑनलाइन नामांकन करता है तो उसे ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद फॉर्म की हार्ड कॉपी को रिटर्निंग अफसर के पास जमा भी करवाना होगा.

 

 

 

 

 

 

 

सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन : चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र खुद या उसके किसी प्रस्तावक के जरिए पीठासीन/सहायक पीठासीन अधिकारी कार्यालय में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जमा करवा सकेंगे. नामांकन पत्र पीठासीन अधिकारी या सहायक पीठासीन अधिकारी के पास जमा करवाने के लिए आते वक्त उम्मीदवार को अधिकतम तीन गाड़ियां लाने की इजाजत दी गई है. वहीं गाड़ी को ऑफिस के 100 मीटर के दायरे में ही खड़ा करना होगा. साथ ही उम्मीदवार पीठासीन अधिकारी या सहायक पीठासीन अधिकारी के दफ्तर में अधिकतम 5 लोगों के साथ ही एंट्री कर सकेंगे.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *