Last rites of Pankaj Udhas मशहूर संगीतकार और गायक अनूप जलोटा ने पोस्ट कर पंकज उधास को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
अनूप ने दिवंगत गजल गायक के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है स्तब्ध करने वाला। संगीत जगत के दिग्गज और मेरे मित्र पंकज उधास का निधन। हम इस कठिन समय में उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं।
पंकज उधास को उनके बेहतरीन काम के लिए साल 2006 में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के हाथों देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक पंकज उधास का अंतिम संस्कार मंगलवार को होगा।
पंकज उधास के निधन पर लोकप्रिय गायक और म्यूजिक कंपोजर शंकर महादेवन भी सदमे में हैं। उन्होंने पंकज उधास के निधन को संगीत जगत का बड़ा नुकसान बताया है। उन्होंने कहा कि इसकी भरपाई नहीं हो सकती।
पंकज उधास के निधन से हर कोई दुखी है। गायक सोनू निगम ने पंकज उधास के निधन पर इमोशनल पोस्ट लिखा है। सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर लिखा हैए श्मेरे बचपन का महत्वपूर्ण हिस्सा आज खो गया है। श्री पंकज उधास जी आप हमेशा याद आएंगे। आप नहीं रहे यह देखकर मेरा दिल भर आया है। ओम शांति
आज पंचतत्व में विलीन होगा पंकज उधास का पार्थिव शरीरए बेटी ने दी अंतिम संस्कार की जानकारी
मशहूर गजल गायक पंकज उधास का निधन हो गया है। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वे 72 साल के थे। उनका जन्म 17 मई 1951 को गुजरात के जेतपुर में हुआ था।
Last rites of Pankaj Udhas प्रधानमंत्री मोदी ने प्रसिद्ध गायक पंकज उधास के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
मोदी ने पंकज उधास के साथ अपनी विभिन्न बातचीत को याद करते हुए कहा कि पंकज उधास जी भारतीय संगीत के एक प्रतीक थे, जिनकी धुनें पीढ़ियों से चली आ रही हैं। श्री मोदी ने आगे कहा कि उनके जाने से संगीत जगत में एक खालीपन आ गया है जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता।
Last rites of Pankaj Udhas प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट लिखते हुए कहा:
“पंकज उधास के निधन से दुखी हूं। उनकी गायकी कई भावनाओं को व्यक्त करती थी, उनकी ग़ज़लें श्रोताओं के दिलों को छू जाती थीं। वह भारतीय संगीत के एक प्रकाश स्तंभ थे, उनके गायन ने कई पीढ़ियों को प्रभावित किया। मुझे वर्षों तक उनके साथ अपनी बातचीत याद है।
उनके निधन से संगीत जगत में एक अपूरणीय शून्यता पैदा हो गई है। पंकज उधास के परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।”
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com