भारत गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये हड़पे, धोखाधड़ी का मामला दर्ज
पीड़ित ने आरोपियों के विरुद्ध मामले की कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज
बदायूँ।जनपद के थाना वजीरगंज क्षेत्र निवासी संजीव यादव पुत्र सूरजपाल निवासी वार्ड नंबर 10 ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके पास रामनरेश यादव बाल रामकिशन यादव विजय वीर यादव घर पर आए तथा बोले कि आप भारत गैस एजेंसी ले लो हमारे कंपनी के अधिकारियों से अच्छे संबंध है।जल्दी काम हो जाएगा।जिस पर उपरोक्त लोगों ने थोड़े-थोड़े करके लगभग 20 लाख 80 हजार रुपए बैंक खाते के माध्यम से तथा 9 लाख 20 हजार रुपए नगद रूप में ले लिए जब काफी समय निकल गया।तब उपरोक्त लोगों से गैस एजेंसी के लिए पूछा कि कब तक कार्य हो जाएगा तो उपरोक्त लोगों ने कहा कि गोदाम बनवा लो तो प्रार्थी ने ₹500000 खर्च करके गैस का गोदाम भी बनवा लिया इसके बावजूद भी जब प्रार्थी को गैस एजेंसी नहीं मिली और उपरोक्त लोग टाल मटोल करते रहे तो उसे एहसास हुआ कि उपरोक्त लोगों ने उससे धोखाधड़ी करके 30 लाख रुपए हड़प लिए हैं।
प्रार्थी ने जब उपरोक्त लोगों से रुपए वापस करने को कहा तो उपरोक्त आरोपियों ने मारपीट करते हुए उसे जान से मार देने की धमकी दी प्रार्थी ने अपनी जैसे तैसे जान बचाई पीड़ित संजीव यादव के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अपराध संख्या 465 धारा 316/2, 115/2, 351/3, 352 में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।रिपोर्ट – एस.पी सैनी