बदायूँ।जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जनपद बदायूँ के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास खण्ड अम्बियापुर के ग्राम पंचायत वसावनपुर रायपुर मारा, विकास खण्ड बिसोली के ग्राम पंचायत छिबर्द्धकलों, मदनजुडी, ऐपुरा, विल्स्करी विकार खण्ड इस्लामनगर के ग्राम पंचायत खुशहालपुर, विकास खण्ड दहगवों के ग्राम पंचायत वस्ताईचीकती रसूलपुर कली, विकास खण्ड सहसवान के विस्कवारी मानपुर पुख्ता विकास खण्ड जीरगंज पचायत कुर्वी अमरौली, विकास खण्ड आसफपुर के ग्राम पंचायत खेक्षादास, विकास खण्ड उझानी हाम पचायत अहिरवारा, नौशेरा व सरकी, विकास खंण्ड जगत के ग्राम पंचायत जखेली व मरती मात विकास खण्ड सालारपुर के ग्राम पंचायत तिसंगा, विकास खण्ड दातागंज के ग्राग पंचायत विहारीपुर अजब, विकास खण्ड म्याऊ के ग्राम पंचायत चितीरा धनोरा, कोवा गूजर व कैलोठा में उचितदर की दुकानें रिक्त चल रही है।
जिसमें नये उचितदर विक्रेता के चयन हेतु ग्राम सभा द्वारा अपनी खुली बैठक में प्रस्ताव पारित कराये जाने हेतु जिलाधिकारी द्धारा दिनांक 28 अगस्त 2024 की तारीख नियत करते हुए प्रस्ताव कराये जाने हेतु नोडल अधिकारियों की तैनाती की गयी है तथा सम्बन्धित उपजिलाधिकारीगण एवं खण्ड विकास अधिकारीगणों को शासनादेशानुसार रिक्त ग्राम पंचायता केक सापक नवीन उचितदर विक्रेताओं का चयन किये जाने हेतु निर्धारित दिनीक 28 अगस्त 2024 को ग्राम सभा में प्रस्ताव कराते हुए नवीन उचितदर विक्रेताओं की नियुक्ति की कार्यवाही कराये जाने हेतु निर्देशित कि गया है।
अतः जनपद बदायूँ के उपरोक्त ग्राम पंचायतों के निवासियों की एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि उनकी ग्राम पंचायतों में उचितदर विक्रेता के चयन हेतु दिनाँक 28-08-2024 को होने वाली ग्रामसभा की बैठक में प्रतिभाग करते हुए प्रस्ताव कराये जाने में सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करें।समर इंडिया..