kisan divas day किसान दिवस का आयोजन

kisan divas day किसान दिवस का आयोजन
उत्तर प्रदेश के अमरोहा कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में “ kisan divas day” का आयोजन किया गया।
kisan divas day में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये
कि शासन की मंशा है कि किसानों के समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाये और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ मिलें। किसान भाईयों ने जिलाधिकारी के समक्ष गन्ना, सड़क, राशन कार्ड, बैंक, चकबन्दी और बिजली आदि से संबंधित समस्याओं को प्रमुखता से रखी।

kisan divas day किसान भाईयों ने जिलाधिकारी के समक्ष जनपद के सभी जर्जर विद्युत तारों को तुरन्त बदलवाने की मांग की,
जिससे जनपद में हो रहे हादसों को रोका जा सके। उन्होनें सबसे अधिक समस्या अवारा गौवंशीय पशुओ से हो रहे फसल नुकसान और दुर्घटनाओं के बारे में जानकारी दी और जिलाधिकारी महोदय से निवेदन किया कि इस समस्या का समाधान जल्दी से जल्दी किया जाना चाहिये और पशुओं को पकड़कर निकट गौशाला में ले जाया जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि kisan divas day में जो आज शिकायत आयी है,
उनको पारदर्शिता पूर्वक निस्तारण करें, किसानों की शिकायत के सम्बंध में किसी भी योजना का क्या नियम है, कहां तक प्रक्रिया हो चुकी है, इसको किसानों की बैठक में बताया जाए ताकि उनको पूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि समय रहते कार्य को पूर्ण करें और उन्होने अधिशासी अभियन्ता विद्युत का निर्देश देते हुये कहा कि कोई भी गलत बिल न निकाला जाये और उन्होनें किसान भाईयो से अनुरोध किया कि आप भी सहयोग करें।